चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में भिड़ रही है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है. टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भले ही कप्तानी नहीं कर रहे हैं लेकिन मैदान पर रहते हुए ही वो कई खिलाड़ियों को गाइड करते हैं. धोनी अब तक बल्लेबाजी में कामयाब रहे हैं. माही ने जब जब मैदान पर एंट्री की है. उन्हें कम गेंदें खेलने को मिली हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने छक्के- चौकों से फैंस का खूब मनोरंजन किया है.
धोनी के मैदान पर आते ही झूम उठते हैं फैंस
एमएस धोनी जब भी मैदान पर आते हैं फैंस इतना ज्यादा शोर मचाते हैं कि विरोधी टीम और खिलाड़ी भी दंग रह जाते हैं. फैंस को अब यकीन हो चुका है कि एमएस धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन है. ऐसें में फैंस धोनी की एंट्री को हर मामले में ग्रैंड बनाना चाहते हैं. लेकिन इस बीच चेन्नई का ही एक ऐसा ऑलराउंडर है जिसे फैंस का शोर पसंद नहीं आता है. स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने धोनी की एंट्री पर बड़ा बयान दिया है.
मैच से पहले ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत के दौरान मोईन अली ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि मैच की जैसी स्थिति होती है वो वैसा खेलते हैं. पिछले मैच में हमने कुछ विकेट गंवा दिए थे और हम फिर से साझेदारी करना चाहते थे. ऐसे में जब मेरी बल्लेबाजी आई तब मैंने यही सोचा कि मुझे किस गेंदबाज को टारगेट करना है. मैं और भी ज्यादा गेंदबाजी करना चाहता था. मैंने पिछले मैच में अच्छा किया था.
कोच का मैसेज क्या होता है इसपर मोईन ने कहा कि वो सिर्फ हमें शांत रहने के लिए कहते हैं. लखनऊ को भले ही पिछले मैच में जीत मिली हो लेकिन ये हमारे होम ग्राउंड पर मैच है. हमें पता है कि हमें यहां क्या करना है.
मोईन ने धोनी को लेकर अंत में कहा कि पिछले मैच में जैसे ही धोनी मैदान पर आए फैंस काफी ज्यादा शोर मचाने लगे. आप जब बल्लेबाजी कर रहे होते हो और फैंस शोर मचाते हैं तो आपको ये आवाज ब्लॉक करनी होती है. हर कोई उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता है. लेकिन ये समय पर निर्भर करता है कि वो कब बल्लेबाजी के लिए आएंगे.
ये भी पढ़ें: