चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 सीजन का ओपनिंग मुकाबला खेला जा रहा है. इस बीच विराट कोहली और एमएस धोनी को देखने के लिए फैंस से मैदान पर पूरी तरह हाउसफुल है. मैच में विराट की टीम ने पहले बल्लेबाजी की तो विकेट के पीछे धोनी थे और 42 साल की उम्र वाले धोनी को देखकर बिल्कुल ऐसा नहीं लग रहा था कि उनकी उम्र ज्यादा हो गई. धोनी इस उम्र में भी एक युवा विकेटकीपर की तरह मैदान पर अपना जलवा दिखा रहे थे.
धोनी ने दिखाई फुर्ती
तुषार देशपांडे ने मैच का दूसरा ओवर फेंका. चौथी गेंद पर गेंद आउटसाइड ऑफ थी जो ज्यादा उठी नहीं और सीधे धोनी के पास गई. बल्लेबाजी में फाफ डुप्लेसी थे. ऐसे में कट खेलने के चक्कर डुप्लेसी के बल्ले के किनारे से गेंद लगी और दूसरी तरफ जाने लगी. तभी धोनी ने अपनी फुर्ती दिखाई और छलाई लगा गेंद को रोक दिया. धोनी ने इस दौरान टीम के लिए 4 रन बचाए. धोनी अगर ये बॉल छोड़ते तो गेंद बाउंड्री के लिए चली जाती.
विकेट के पीछे धोनी की ये फुर्ती देख टीम के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी बेहद खुश हुए और ताली बजाने लगे. स्टम्प के पीछे धोनी का अलग क्लास देखने को मिलता है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी की बात करें तो टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए. विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने टीम को शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 41 रन दिए. लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट लेकर पूरा खेल पलट दिया. वहीं रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. कैमरन ग्रीन ने भी 18 रन बनाए. हालांकि अंत में अनुज रावत ने 25 गेंद पर 48 रन बनाए. वहीं दिनेश कार्तिक ने 26 गेंद पर 38 रन ठोक टीम के स्कोर को 173 रन तक पहुंचा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी की बात करें तो दीपक चाहर ने 1 विकेट लिए. वहीं मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: