CSK vs RCB : विराट कोहली वाली आरसीबी के प्लेऑफ में जाने पर पूर्व मालिक विजय माल्या हुए भावुक, कहा - टीम की काबिलियत...

CSK vs RCB : विराट कोहली वाली आरसीबी के प्लेऑफ में जाने पर पूर्व मालिक विजय माल्या हुए भावुक, कहा - टीम की काबिलियत...
आरसीबी के पूर्व मालिक विजय माल्या और दूसरी तरफ जीत के बाद आरसीबी टीम के खिलाड़ी

Story Highlights:

IPL 2024, CSK vs RCB :आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह

IPL 2024, CSK vs RCB :आरसीबी की जीत पर विजय माल्या ने भी किया ट्वीट

CSK vs RCB :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 मई को आईपीएल 2024 में वो कर दिखाया, जो अभी तक के 17 सालों के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने पहले 8 मैचों में 7 हारने के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई. आरसीबी की चेन्नई सुपर किंग्स पर शानदार जीत ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी. कई पूर्व क्रिकेटरों, राजनेताओं, अभिनेताओं ने एक्स (पहले ट्विटर) पर टीम को बधाई संदेश दिया. इस बीच बेंगलुरु के पूर्व टीम मालिक विजय माल्या ने भी टीम को बधाई दी, जो वायरल हो गया.

विजय माल्या ने क्या कहा ?

 

विजय माल्या आरसीबी की जीत से खुश दिखे और उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा


आरसीबी ने चेन्नई की उम्मीदों पर फेरा पानी


लगातार 5 मैच जीतने वाली आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चेन्नई के सामने सिर्फ जीत काफी नहीं थी. उन्हें सीएसके को 18 रनों के अंतर से हराने या चेज करते हुए 18.1 ओवरों में जीत हासिल करनी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 218 रन बनाए. चेन्नई ने मैच को अंत तक खींचने की कोशिश की लेकिन आखिरी ओवर में आरसीबी को 17 रन बचाने थे. यश दयाल ने पहली गेंद पर धोनी से 110 मीटर लंबा छक्का खाने के बाद शानदार वापसी की और आरसीबी को 27 रा से जीत दिलाकर प्लेऑफ का टिकट हासिल करवा दिया.

 

ये भी पढ़ें :- 

MS Dhoni Retirement : IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं महेंद्र सिंह धोनी, RCB से हार के बाद CSK के गेंदबाजी सलाहकार ने दी बड़ी अपडेट

RCB vs CSK : धोनी का 110 मीटर का छक्का बना चेन्नई की हार का विलेन! जानिए ऐसा क्या हुआ कि आरसीबी ने पलट दी बाजी

Yash Dayal: 405 दिन, 9720 घंटे और 58 सप्‍ताह में जीरो से हीरो बने यश दयाल, आखिरी ओवर में एमएस धोनी की सेना को खदेड़ा