चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चेपॉक में अपना आखिरी होम मुकाबला खेल रही है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम की भिड़ंत हो रही है जिसमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. संजू ने टॉस के दौरान कहा कि बल्लेबाजी के लिहाज से पिच अच्छी लग रही है. हम पहले स्कोरबोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं. हमारी बैटिंग और बॉलिंग यूनिट अच्छा कर रही है. हमें बेसिक पर रहना होगा. संजू ने आगे कहा कि मैं एक कप्तान तो हूं लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में भी मुझे प्रदर्शन करना होगा और टीम को जीत दिलानी होगी. मेरी टीम में ध्रुव जुरेल की वापसी हुई है.
वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि मैं ज्यादा दबाव में नहीं हूं. ओस कि दिक्कत नहीं है. लेकिन पहले गेंदबाजी करना मुश्किल होगा. आपको मानसिक तौर पर इस तरह के कंडीशन को लेकर तैयार होना होता है. आपको आत्मविश्वास से लैस होना होगा. टॉप ऑर्डर को लेकर गायकवाड़ ने कहा कि मैं और रचिन ओपन करेंगे और मिचेल तीसरे नंबर पर. टीम में मिचेल सैंटनर बाहर हैं और महीष तीक्षणा की वापसी हुई है.
हेड टू हेड
दोनों टीमों के हेड-टु-हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो चेन्नई और राजस्थान के बीच 28 मैचों में भिड़ंत हुई है. इनमें सीएसके ने 15 मुकाबलों में बाजी मारी है जबकि राजस्थान सिर्फ 13 मैच ही जीत सकी है. राजस्थान के खिलाफ चेन्नई का टॉप स्कोर 246 रनों का रहा है और सबसे कम स्कोर 109 रन है. वहीं, राजस्थान ने सीएसके के खिलाफ सर्वाधिक 223 रन बनाए हैं जबकि 126 उनका सबसे कम स्कोर है. दोनों टीमों के अपने पिछले मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान को दिल्ली के खिलाफ और चेन्नई को गुजरात के खिलाफ हार मिली थी.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीष तीक्षणा
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिवम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें :-