DC vs LSG: केएल राहुल के लिए 'डरावना सपना' है दिल्‍ली कैपिटल्‍स का ये खिलाड़ी, लखनऊ का बिगाड़ सकता है काम

DC vs LSG: केएल राहुल के लिए 'डरावना सपना' है दिल्‍ली कैपिटल्‍स का ये खिलाड़ी, लखनऊ का बिगाड़ सकता है काम
केएल राहुल ने इस सीजन 12 मैचों में 3 फिफ्टी समेत 460 रन बनाए हैं.

Story Highlights:

DC vs LSG: दिल्ली और लखनऊ के बीच मुकाबला

DC vs LSG: लखनऊ की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं अक्षर पटेल

आईपीएल के 64वें मैच में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होगी. प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह बेहद जरुरी मुकाबला है. प्‍लेऑफ के लिहाज से लखनऊ के लिए ये मुकाबला काफी अहम होगा. इस मैच में जीत हासिल  करके लखनऊ प्‍लेऑफ की अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखना चाहेगी, मगर जीत के लिए लखनऊ के बल्‍लेबाजों को दिल्‍ली के एक गेंदबाज से खास बचकर रहना जरूरी है. वो गेंदबाज है अक्षर पटेल, जो लखनऊ के कप्‍तान केएल राहुल, मार्कस स्‍टोइनिस समेत हर बल्‍लेबाज का सिरदर्द हैं.

केएल राहुल vs अक्षर पटेल


लखनऊ के कप्तान केएल राहुल दिल्ली के अक्षर पटेल के आगे संघर्ष करते हैं. आईपीएल में राहुल ने अक्षर के सामने 6 पारियों में महज 76.9 की स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए हैं. वो 2 बार उनका शिकार बने. इतना ही नहीं राहुल तो उनकी एक भी गेंद को बाउंड्री पार नहीं पहुंचा पाए हैं. राहुल ने इस सीजन 12 मैचों में 3 फिफ्टी समेत 460 रन बनाए हैं. 
 

मार्कस स्टोइनिस vs अक्षर पटेल


लखनऊ की बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी मार्कस स्टोइनिस भी अक्षर की घूमती गेंदों को समझ नहीं पाते. स्टोइनिस ने उनके खिलाफ 4 पारियों में सिर्फ  15 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 62.5 का रहा है. अक्षर के खिलाफ हर दूसरी गेंद को स्टोइनिस डॉट खेल जाते हैं. पटेल ने एक बार स्टोइनिस को पवेलियन की राह भी दिखाई है. वहीं स्‍टोइनिस ने 12 मैचों में 355  रन बनाए, जिसमें नॉटआउट 124 की सबसे बड़ी पारी शामिल है. 

 

दिल्ली का सफर मुश्किल


दिल्ली के लिए राह कठिन है, उसे ना सिर्फ लखनऊ को बड़े अंतर से हराना होगा, बल्कि ये भी दुआ करनी होगी कि बेंगलुरु चेन्नई को हरा दे, हैदराबाद अपने दोनों मैच हार जाए और लखनऊ भी मुंबई के सामने मैच गंवा दे. दूसरी ओर दिल्ली अपने आखिरी मैच में बड़ी जीत दर्ज करे. इसके बाद ही दिल्ली 14 मैचों में अधिकतम 14 अंकों से साथ उम्मीदें जीवित रख सकती है. फिलहाल, दिल्ली 13 मैचों में 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. दिल्ली का रन रेट -0.482 है. 
 

ये भी पढ़ें:

Wife-Eye: मिस इंडिया फाइनलिस्ट और टीवी होस्ट, करोड़ों में कमाई करती हैं जसप्रीत बुमराह की पत्नी, जानें उनकी नेट वर्थ

कोलकाता नाइटराइडर्स बनेगी IPL 2024 की चैंपियन! गुजरात टाइटंस के खिलाफ रद्द मुकाबले से तय हो गई किस्मत

IPL 2024: रिंकू सिंह‍ के फैन को धक्‍के देकर स्‍टेडियम से बाहर निकालने लगी पुलिस, मचा जोरदार हंगामा, Video