Mohammed Siraj Phil Salt Fight: आईपीएल 2023 में टीमों के बीच मैदानी टक्कर के साथ ही खिलाड़ियों की जुबानी जंग का सिलसिला भी जारी है. 6 मई को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और फिल सॉल्ट (Phil Salt) के बीच कहासुनी हो गई. दिल्ली की पारी के पांचवें ओवर में यह घटना हुई. इसमें सॉल्ट ने सिराज की लगातार तीन गेंद में दो छक्के व चौका लगाकर 16 रन बटोरे. इसके बाद सिराज ने जोरदार बाउंसर फेंकी जो वाइड रही. फिर दोनों भिड़ गए. दिल्ली के ओपनर ने मुस्कुराकर बैंगलोर के बॉलर से कुछ कहा. इससे गुस्सा होकर सिराज ने तीखे अंदाज में जवाब दिया. वे अंगुली का इशारा कर उन्हें चुप कराते दिखे.
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर और बैंगलोर के मुखिया फाफ डुप्लेसी ने मामले में दखल दी. दोनों ने मामला ठंडा कराने में मदद की. अंपायर्स भी इस दौरान दोनों प्लेयर्स से बात करते हुए नज़र आए. सिराज काफी भड़के हुए थे और गुस्से पर काबू नहीं कर पा रहे थे. सॉल्ट से उन्होंने कुछ कहा. जब वापस जवाब आया तो वे मुंह पर अंगुली रखकर उनसे चुप रहने को कहते दिखे. बाद में वॉर्नर ने जब मामले को शांत कराना चाहा तब भी सिराज नहीं रुके और अंगुली दिखाकर गुस्से में कुछ कहते रहे. इस बीच सॉल्ट संयमित दिखे. ऐसा लग रहा था कि उनके शॉट्स ने बैंगलोर के गेंदबाज का मनोबल तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें
एशिया कप से पहले पाकिस्तान का नया पैंतरा! 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने को बीसीसीआई से मांगेगा इस बात की गारंटी
एमएस धोनी ने अपने इस धुरंधर को टेस्ट क्रिकेट खेलने से किया मना, कहा- उसके पास भी मत जाना, वनडे भी कम खेलना