करीब एक साल बाद चोट से वापसी करने वाले दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने जैसे ही टीम इंडिया के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. उसके बाद अचानक व्यक्तिगत कारणों के चलते दीपक चाहर अपने घर लौट गए. फिर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सीमित ओवरों के क्रिकेट से दूर रहे. इस तरह पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच एक दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के बाद दीपक चाहर ने अब अपने पिता संग तस्वीर शेयर करते हुए बड़ा खुलासा कर डाला है.
चाहर ने पिता के लिए लिखा भावुक पोस्ट
दरअसल, दीपक चाहर के पिता की तबीयत बीते दिनों काफी ज्यादा खराब थी और वह अस्पताल में भर्ती थे. अब उनके पूरी तरह ठीक होने के बाद चाहर ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने आपसे काफी कुछ सीखा है, पापा आपने फिर से एकबार साबित करके दिखा दिया कि जिंदगी में और जिंदगी की जंग कैसे जीती जाती है. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि आपका बेटा हूं. आप सभी की दुआओं का शुक्रगुजार हूं. सबसे अच्छी बात ये है कि मैंने अपने पिता को पहली बार बीयर्ड (दाढ़ी) में देखा.
चाहर की काफी दिन बाद हुई थी वापसी
वहीं चाहर की बात करें तो भारत के लिए एक दिसंबर को दीपक चाहर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो विकेट चटकाए थे. इसके बाद बैंगलोर में होने वाले टी20 से पहले उन्हें घर लौटना पड़ा. जबकि फिर वह साउथ अफ्रीका दौरे में भी नहीं जा सके थे. अब चाहर ने जाहिर कर दिया कि वह किस कारण से घर पर थे. चाहर चोट के चलते करीब एक साल बाद टी20 टीम इंडिया में लौटे थे. लेकिन एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सके. अब वह अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में फिर से टीम इंडिया के साथ नजर आ सकते हैं. चाहर भारत के लिए अभी तक 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31 विकेट जबकि 13 वनडे मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-