WPL 2024, UPW vs RCB : 1 गेंद पांच रन के रोमांच में जीती RCB, यूपी वॉरियर्ज को अंतिम गेंद पर जीत नहीं दिला सकी दीप्ति शर्मा

WPL 2024, UPW vs RCB : 1 गेंद पांच रन के रोमांच में जीती RCB, यूपी वॉरियर्ज को अंतिम गेंद पर जीत नहीं दिला सकी दीप्ति शर्मा
wpl 2024 में जीत के बाद आरसीबी की टीम

Highlights:

WPL 2024, UPW vs RCB : WPL में आरसीबी ने किया जीत से आगाज

WPL 2024, UPW vs RCB : दीप्ति शर्मा नहीं जिता सकी यूपी को मैच

WPL 2024, UPW vs RCB : वीमेंस प्रीमियर लीग के 2024 सीजन के दूसरे मैच में स्मृति मांधना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्ज को रोमांचक मैच में दो रन से हराया. आरसीबी के लिए एस. मेघना ने 53 तो रिचा घोष ने 62 रनों की पारी खेली. जिससे उसने यूपी को 158 रनों का चेज दिया. इसके जवाब में यूपी की तरफ से ग्रेस हारिस (38) और श्वेता सहरावत (31) ने अहम पारी खेली लेकिन अंत में जब मैच एक गेंद और पांच रन के रोमांचक मोड़ पर पहुंचा तो दीप्ति शर्मा छक्का नहीं लगा सकी और उनकी टीम को दो रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं आरसीबी के लिए शोभना आशा ने 5 विकेट चटकाए.

 

मेघना और रिचा ने जड़ी फिफ्टी 


अपने घरेलू बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान पर बल्लेबाजी करने आई आरसीबी की महिला टीम की शुरुआत सही नहीं रही और उसकी कप्तान स्मृति मांधना (13) व सोफी डिवाइन (एक रन) जल्दी चलती बनी. लेकिन 36 रन पर दो विकेट गिरने के बाद एस. मेघना ने मोर्चा संभाला और 44 गेंदों में सात चौके व एक छक्के से 53 रनों की पारी खेल डाली. उनके अलावा रिचा घोष ने भी बल्ले से जलवा दिखाया और 37 गेंदों में 12 चौके से 62 रनों की पारी खेल डाली. जिससे आरसीबी की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 157 रन का टोटल बनाया. यूपी वॉरियर्ज के लिए सबसे अधिक दो विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ ने चटकाए. 
 

 

127 रन पर गिरे 5 विकेट 


158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 49 रन के स्कोर तक ही तीन विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद फ्रेस हारिस ने 23 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 38 रनों की पारी खेली. जबकि श्वेता सहरावत ने भी 25 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 31 रन बनाए. लेकिन ये दोनों बैटर 127 रन के स्कोर तक पवेलियन जा चुकी थी और अंत में यूपी की टीम को 12 गेंदों में 16 रन की दरकार थी. उस समय 7 गेंद में तीन चौके से 14 रन बनाकर खेलने वाली पूनम खेम्मार आउट हो गईं.

 

 

6 गेंद और 11 रन का रोमांच


अब 6 गेंद और 11 रन के रोमांचक मोड़ पर मैच आ गया. इसके बाद अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर दीप्ति शर्मा ने चौका लगाया और मैच फिर से एक गेंद व पांच रन के रोचक मोड़ पर आ गया था. लेकिन मुंबई की सजीवन सजना की तरह दीप्ति शर्मा अंतिम गेंद पर छक्का नहीं लगा सकी और यूपी की टीम को 2 रन से हार का समाना करना पड़ा. यूपी की टीम ने 20 ओवरों तक 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए और उसे दो रन से हार मिली. आरसीबी के लिए गेंदबाजी में शोभना आशा ने चार ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए और मैच की बाजी पलट डाली. जबकि दीप्ति शर्मा 9 गेंद में दो चौके से 13 रन बनाकर नाबाद रहीं. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

WPL 2024, DRS Drama : वीमेंस प्रीमियर लीग में DRS को लेकर ड्रामा, जानिए ICC के किस नए नियम को नहीं किया लागू

IPL 2024, Rishabh Pant : ऋषभ पंत आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से खेलने को बेताब, कहा - अब मुझसे और...

Yashasvi Jaiswal बने कीर्तिमान किंग, बरसों पुराने रिकॉर्ड्स किए ध्वस्त, देखिए रांची में कौन-कौनसे कमाल कर दिए