PSL 2023: रिजवान की 75 रन की तूफानी पारी भी नहीं दिला पाई टीम को जीत, अफरीदी की लाहौर ने 1 रन से जीता रोमांचक मुकाबला

PSL 2023: रिजवान की 75 रन की तूफानी पारी भी नहीं दिला पाई टीम को जीत, अफरीदी की लाहौर ने 1 रन से जीता रोमांचक मुकाबला

लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (Pakistan Super League) का आगाज शानदार तरीके से किया है. मुल्तान सुल्तान को पहले मुकाबले में शाहीन अफरीदी की टीम ने 1 रन से हरा दिया. पिछले साल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज फखर जमां ने सबसे ज्यादा 42 गेंद पर 66 रन ठोके और टीम के स्कोर को 6 विकेट के नुकसान पर 175 तक पहुंचाया. वहीं मुल्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 50 गेंद पर धांसू 75 रन की पारी खेली. हालांकि अंत में उनकी इस पारी पर पानी फिर गया और मुल्तान सुल्तान ने 1 रन से रोमांचक मुकाबला गंवा दिया. टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 174 रन ही बना पाई.

जमां की बवाल पारी

मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन कुछ ही समय बाद ये फैसला उस वक्त गलत साबित हुआ जब कलंदर्स के ओपनर फखर जमां और मिर्जा बैग ने पावरप्ले में मुल्तान के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की लेकिन बाद में अकील हुसैन ने इस साझेदारी को तोड़ा. बैग ने 26 गेंद पर 32 रन बनाए जबकि दूसरे छोर से फखर रन बनाते चले गए.

फखर ने इसके बाद वेस्टइंडीज के स्टार ओपनर शाय होप के साथ मिलकर 58 रन की साझेदारी की और मुल्तान के गेंदबाजों पर पूरी तरह दबाव बना दिया. उसामा मीर ने जिन्होंने हाल ही में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इस गेंदबाज ने होप और फखर की जोड़ी को तोड़ा. इसके बाद इहसानुल्लाह ने मिडिल ओवरों में दो और विकेट लेकर टीम को थोड़ी राहत दिलाई. लेकिन तब तक लाहौर की टीम 150 का आंकड़ा पार कर चुकी थी.

 

अंत में हुसैन तलत ने तेजी से 20 रन ठोक टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 175 तक पहुंचा दिया. मीर और इहसानुल्लाह को 2-2 विकेट मिले जबकि अकील और शाहनवाज दहानी ने अपने खाते में 1-1 विकेट लिए.

 

जीत से चूकी मुल्तान की टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान की टीम को मोहम्मद रिजवान और शान मसूद की जोड़ी ने धांसू शुरुआत दी और दोनों के बीच ओपनिंग विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. दोनों की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था कि ये जोड़ी आसानी से टीम को जीत दिला देगी. लेकिन 100 के कुल स्कोर पर टीम को शान मसूद के रूप में पहला झटका लगा. मसूद ने 31 गेंद पर 35 रन बनाए. इसके बाद रिजवान भी 16वें ओवर में चलते बने. लेकिन तब तक वो 50 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्का लगाकर 75 रन ठोक चुके थे. इसके बाद डेविड मिलर और कायरन पोलार्ड ने 25 और 20 रन बनाए और टीम को जीत के करीब ले गए. लेकिन उस्मान खान, उसामा मीर के 0 पर आउट होते ही टीम पर दबाव आ गया. टीम जहां एक तरफ जीत रही थी लेकिन अंत में टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. खुश्दिल शाह ने अंतिम ओवर की आखिरी दो गेंदों पर जरूर दो चौके लगाए लेकिन इसके बावजूद टीम 1 रन से पीछे रह गई.