दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 19 रनों से सिर्फ मैच ही नहीं जीता, बल्कि आईपीएल 2024 में अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को भी बरकरार रखा है. अभिषेक पोरेल- ट्रिस्टन स्ट्ब्स की धुआंधार बल्लेबाजी और इशांत शर्मा की तेज तर्रार गेंदबाजी ने दिल्ली की पॉइंट्स टेबल के टॉप 4 पर आने की उम्मीदों को बरकरार रखा है.
बेंगलुरु के खिलाफ 47 रनों से मिली हार ने दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीद को बहुत बड़ा झटका दिया था, मगर लखनऊ के खिलाफ जीत ने दिल्ली की उम्मीदों को बनाए रखा है. हालांकि उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता बिल्कुल भी आसान नहीं है. यहां जानें कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है दिल्ली-
- चेन्नई बेंगलुरु को हराए: 18 मई को बेंगलुरु-चेन्नई मुकाबलें में दिल्ली यह चाहेगी कि चेन्नई जीत जाए. इस जीत के साथ चेन्नई 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी और 12 अंकों के साथ बेंगलुरु टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. इससे 14 अंकों पर दिल्ली को बेंगलुरु से आगे निकलने में मदद मिलेगी.
- हैदराबाद अपने बाकी 2 मुकाबले गंवा दें: पॉइंट्स टेबल पर इस वक्त हैदराबाद और दिल्ली 14-14 अंकों पर है, मगर नेट रेट बेहतर होने के कारण हैदराबाद दिल्ली से ऊपर है. हैदराबाद के दो मैच बाकी है तो वहीं दिल्ली ने अपने 14 मैच खेल लिए हैं. ऐसे में दिल्ली यह चाहेगी कि हैदराबाद अपने बाकी दोनों मैच बड़े अंतर से हारे, इससे हैदराबाद का नेट रन रेट कम हो जाएगा और दिल्ली चौथे स्थान पर रहते हुए क्वालिफाई कर लेगी.
ये भी पढ़ें-
बड़ी खबर: रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर किया बड़ा इशारा, कहा- क्रिकेट में अब…