Kamlesh Nagarkoti injury: दिल्ली कैपिटल्स से वर्ल्ड चैंपियन पेसर बाहर तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को मिली जगह

Kamlesh Nagarkoti injury: दिल्ली कैपिटल्स से वर्ल्ड चैंपियन पेसर बाहर तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को मिली जगह

Delhi Capitals IPL 2023 Squad: दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2023 स्क्वॉड में एक तब्दीली हुई है. तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी  (Kamlesh Nagarkoti Injury) चोटिल होकर बाहर हो गए. उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाज प्रियम गर्ग (Priyam Garg IPL 2023) को शामिल किया है. उन्हें 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया गया है. कमलेश नागरकोटी पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रेक्चर की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हुए हैं. वे 2022 से इस टीम के साथ हैं. उन्हें दिल्ली ने 1.10 करोड़ रुपये में लिया था. इससे पहले वे कोलकता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे. मगर वहां पर भी वे चोटिल रहने की वजह से काफी समय तक खेल नहीं पाए थे.

 

प्रियम गर्ग घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. वे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2020 से पहले लिया था. यहां उन्होंने 21 मैच खेले और 15.69 की औसत और 115.14 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बना सके. उनके नाम एक अर्धशतक रहा. उन्हें आईपीएल 2022 के बाद हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2023 में उन्हें किसी टीम ने नहीं लिया था. 

 

 

 

लगातार चोटिल हो रहे हैं नागरकोटी

 

युवा पेसर नागरकोटी 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं. इस टीम की कप्तानी पृथ्वी शॉ कर रहे थे और नागरकोटी टीम के प्रमुख गेंदबाज थे. मगर इसके बाद से वे लगातार चोटिल हो रहे हैं. केकेआर ने उन्हें 2018 आईपीएल से पहले 3.20 करोड़ रुपये में लिया था. मगर वे चोटिल हो गए और कोई मैच नहीं खेल पाए. 2019 का आईपीएल भी वे चोट की नजह से नहीं खेल पाए. गर्ग 2020 में अंडर 19 खेलने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे. उनके नेतृत्व में टीम फाइनल तक गई थी. 

 

दिल्ली का बुरा हाल


इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का बुरा हाल है. उसे छह में से केवल एक मैच में जीत मिली है. इसमें भी उसे कोलकाता नाइट राइडर्स पर गिरते-पड़ते हुए जीत मिली थी. टीम बल्लेबाजी के मोर्चे पर काफी संघर्ष कर रही है. देखना होगा कि गर्ग के आने से उसे कितना फायदा होता है. टीम ने उनके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन को भी ट्रायल के लिए बुलाया था. मगर गर्ग को उनके आईपीएल अनुभव और तेजी से रन बनाने की काबिलियत के चलते तवज्जो मिली. 

 

ये भी पढ़ें

RCB vs RR: मैक्सवेल-डुप्लेसी की आतिशबाजी के आगे हारा राजस्थान, आखिरी ओवर तक चली लड़ाई में बैंगलोर की रॉयल जीत
जब सचिन तेंदुलकर की बाउंसर ने दिल्ली के उम्दा बल्लेबाज को कर दिया घायल, नाक में हुए थे कई फ्रैक्चर
Virat Kohli Golden Duck:विराट कोहली 1450 दिन बाद बैंगलौर में बने आरसीबी के कप्तान, पहली ही गेंद पर आउट होकर बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड