भारत में दलीप ट्रॉफी के बाद इन दनों लिस्ट ए टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) जारी है. जिसमें नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन के बीच वनडे मुकाबला खेला गया. इस मैच में उसी बल्लेबाज ने शतक उड़ाया. जिसे हाल ही में समाप्त हुए इमर्जिंग एशिया कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. जबकि यश धुल की कप्तानी वाली इंडिया ए को फाइनल में पाकिस्तान ए से हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह एशिया कप से वापस आते ही नॉर्थ जोन से सलामी बल्लेबाजी करने वाले प्रभसिमरन सिंह ने 107 गेंद में 121 रन की पारी खेली, जिससे नॉर्थ जोन ने आठ विकेट पर 307 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर जैसे स्टार बल्लेबाजों से सजी सेंट्रल जोन की टीम 259 रन पर सिमट गई और उसे 48 रन से हार का सामना करना पड़ा.
प्रभसिमरन ने जड़ा दमदार शतक
पुडुचेरी के मैदान में सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि इसका पूरा फायदा नॉर्थ जोन के प्रभसिमरन सिंह ने उठाया. प्रभसिमरन ने शुरू से आकर्षक शॉट्स लगाए और दूसरे विकेट के लिए हिमांशु राणा (24) के साथ 87 रन की साझेदारी निभाई. लेग स्पिनर कर्ण ने 34वें ओवर में प्रभसिमरन को आउट करके नॉर्थ जोन का स्कोर तीन विकेट पर 200 रन किया. हालांकि तब तक प्रभसिमरन ने अपना काम कर दिया था और 107 गेंदों में 13 चौके व पांच छक्के से उन्होंने 121 रनों की पारी खेल डाली. इसके बाद अंत में नितीश राणा और मनदीप सिंह ने चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़कर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. जिससे नॉर्थ जोन ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए. कप्तान नितीश राणा ने 50 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 51 रन तो मंदीप सिंह 42 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहे.
259 पर सिमटी सेंट्रल जोन
308 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल जोन को माधव कौशिक (6 रन) के रूप में पहला झटका कुल 7 रन के स्कोर पर ही लग गया. हालांकि इसके बाद शिवम चौधरी और यश दुबे ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़कर पारी को संवारा. स्पिनर निशांत सिंधू ने 20वें ओवर में चौधरी को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. चौधरी 60 गेंदों 5 चौके और एक छक्के से 51 रन बनाकर चलते बने. जबकि यश दुबे ने 92 गेंदों में 10 चौके से 78 रन बनाए. लेकिन रिंकू सिंह शून्य और कप्तान वेंकटेश अय्यर 11 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. यहीं से मैच नॉर्थ जोन की तरफ मुड़ गया. जिससे देखते ही देखते उनकी टीम 47.4 ओवरों में 259 रनों पर सिमट गई. नॉर्थ जोन के लिए सबसे अधिक चार विकेट नितीश राणा ने लिए.
ये भी पढ़ें :-