IND vs ENG, Devdutt Padikkal Debut : भारत की पहले गेंदबाजी, रोहित शर्मा ने नए बल्लेबाज को दिया डेब्यू का मौका, जानें Team India की Playing XI

IND vs ENG, Devdutt Padikkal Debut : भारत की पहले गेंदबाजी, रोहित शर्मा ने नए बल्लेबाज को दिया डेब्यू का मौका, जानें Team India की Playing XI
टॉस के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स

Highlights:

IND vs ENG, 5th Test : देवदत्त पडीक्क्ल को मिला डेब्यू का मौकाIND vs ENG, 5th Test : इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

IND vs ENG, 5th Test Devdutt Padikkal Debut : भारत और इंग्लैंड (India vs England, Dharmsala Test) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला के मैदान पर खेला जाना है. इसके लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. जबकि टॉस के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) का भी ऐलान कर डाला. जिसमें रोहित शर्मा ने दो बदलाव किए और देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया गया. जबकि फ्लॉप चलने वाले रजत पाटीदार को बाहर रखा गया. जबकि अश्विन का नाम प्लेइंग इलेवन में आते ही अब वह भारत के लिए 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले अभी तक के 14वें खिलाड़ी बन गए हैं. इसकेअलावा चौथे टेस्ट मैच में रेस्ट करने वाले जसप्रीत बुमराह की वापसी से पिछले मैच में डेब्यू करने वाले आकश दीप को बाहर रखा गया है.  


सीरीज पर भारत का कब्ज़ा 


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर नजर डालें तो पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को लगातार तीन टेस्ट मैचों में हराया और सीरीज पर 3-1 से पहले ही कब्ज़ा जमा डाला है. जिसके चलते टीम इंडिया के खिलाड़ी इस मैच में खुलकर इंग्लैंड पर अटैक करना चाहेंगे. जबकि दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम आखिरी टेस्ट मैच जीतकर घर वापसी करना चाहेगी.

 

 

टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

 

इंग्लैंड की Playing XI :- बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर. 

 

ये भी पढ़ें :- 

ISPL 2024: बिग बॉस विजेता और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने सचिन तेंदुलकर को किया आउट, पूरा स्टेडियम हो गया खामोश, VIDEO

यशस्वी जायसवाल की बल्ले-बल्ले, 8 टेस्ट खेलकर ही ICC Rankings में मचा दी खलबली, टॉप-10 में की एंट्री

जमान खान की तूफानी गेंदबाजी में उड़ी शादाब की टीम, शाहीन ने 4 छक्कों से दिलाई आठवें मैच में पहली जीत