IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ जिस गेंदबाज पर बरसे थे धोनी, उसने रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया करारा जवाब, VIDEO

IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ जिस गेंदबाज पर बरसे थे धोनी, उसने रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया करारा जवाब, VIDEO

साल 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो सबसे सफल टीमें यानी की मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े के मैदान पर शानदार एक्शन देखने को मिल रहा है. चेन्नई के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई के लिए ओपनिंग में इशान किशन और रोहित शर्मा आए. किशन ने टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन रोहित इसके लिए तैयार नहीं थे. तुषार देशपांडे ने टीम इंडिया के कप्तान को क्लीन बोल्ड कर उन्हें पूरी तरह हक्का बक्का कर दिया.

 

देशपांडे ने गेंद गुड लेंथ पर गेंद रखी और रोहित इस पर पूरी तरह चकमा खा गए. वो लाइन पूरी तरह मिस कर गए और क्लीन बोल्ड हो गए. रोहित इस गेंद को देख पूरी तरह चौंक गए. रोहित का विकेट लेने के बाद देशपांडे का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रोहित इस दौरान 13 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 21 रन पर चलते बने. रोहित का इतनी जल्दी आउट होना मुंबई की फिर से चिंता बढ़ा गया क्योंकि ये बल्लेबाज अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया है.

 

 

 

धोनी ने लगाई थी डांट


बता दें कि लखनऊ के खिलाफ जब मैच खत्म हुआ तब धोनी तुषार देशपांडे पर भड़क उठे थे. मैच में तुषार ने नो बॉल डाली थी. और तुषार ने एक नहीं बल्कि तीन नो बॉल डाली. चेन्नई की टीम 217 रन को डिफेंड कर रही थी. मैच खत्म होने के तुरंत बाद धोनी ने देशपांडे को पकड़ा और क्रीज पर लेकर गए. इस दौरान धोनी ने देशपांडे को क्रीज की लाइन दिखाई और एड़ी रखकर बताया कि, इसके भीतर से गेंदबाजी की जाती है.

 

रोहित शर्मा के लिए साल 2022 सीजन बेहद खराब रहा था. 14 मैचों में रोहित ने सिर्फ 268 रन बनाए थे. मुंबई की टीम को उस दौरान सिर्फ 4 जीत हासिल हुई थी. साल 2023 के पहले एडिशन में ही टीम को हार मिली जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एकतरफा मुकाबले में हरा दिया.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: धोनी- रोहित को बड़ा झटका, अहम मुकाबले से ये तीन अंग्रेज क्रिकेटर हुए बाहर

IPL 2023: रवींद्र जडेजा ने लपका बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आया कैच, अंपायर डर से गिरा, देखिए Video