KKR vs RCB : 'मैं कोई आंद्रे रसेल या पोलार्ड नहीं जो हवा में...', दिनेश कार्तिक ने RCB के लिए फिनिशर का रोल अदा करने पर क्यों कहा ऐसा ?

KKR vs RCB : 'मैं कोई आंद्रे रसेल या पोलार्ड नहीं जो हवा में...', दिनेश कार्तिक ने RCB के लिए फिनिशर का रोल अदा करने पर क्यों कहा ऐसा ?
आईपीएल 2024 सीजन में एक मैच के दौरान दिनेश कार्तिक

Highlights:

KKR vs RCB : आरसीबी का अब केकेआर से होगा सामना

KKR vs RCB : दिनेह्स कार्तिक ने फिनिशर के रोल पर दिया बड़ा बयान

KKR vs RCB : आईपीएल 2024 सीजन विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कुछ ख़ास नहीं जा रहा है. आरसीबी की टीम अभी तक सात में से सिर्फ एक ही मुकाबला जीत सकी है. जबकि उसे छह मैचों में हार मिली. इस दौरान आरसीबी के लिए फिनिशर का रोल अदा करने वाले दिनेश कार्तिक ने केकेआर के खिलाफ मैच से पहले आंद्रे रसेल और कायरन पोलार्ड का नाम लेकर बड़ा बयान दे डाला.

 

 

दिनेश कार्तिक ने क्या कहा ?

 

आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक अंत में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके हैं. कार्तिक अभी तक आरसीबी के लिए अभी तक सात मैचों में 226 रन बना चुके हैं. इस तरह केकेआर के खिलाफ मैच से पहले कार्तिक ने अपने फिनिशर रोल को लेकर कहा,

 

मैं कोई आंद्रे रसेल या फिर कायरन पोलार्ड नहीं हूं, जो कि मिस हिट पर भी छक्का लगा सकते हैं. इसलिए मैं जानता हूं कि कैसे मुझे गैप तलाशने हैं और किस तरह की गेंदों पर मैं बाउंड्री लगा सकता हूं. मैंने ये भी जानने कि कोशिश की है कि किस तरह से गेंदबाज मेरे खिलाफ एक पैटर्न में गेंदबाजी कर रहे हैं. मैं उन्हीं चीजों पर काम करता हूं.

 


38 साल के हो चुके दिनेश कार्तिक ने आगे कहा,


जब मैं अभ्यास करता हूं तो इस बात का ध्यान रखता हूं कि गेंदबाज मेरे सामने किस तरह का प्लान लेकर आ रहे हैं. मैं उसी हिसाब से मैदान को अपने दिमाग में सोचकर शॉट्स खेलता हूं और अभ्यास करता हूं. इसके अलावा तमाम शॉट्स पर काफी अधिक प्रैक्टिस करनी पड़ती है. बाकी आरसीबी के लिए मुझे इस रोल को निभाने में काफी मजा आ रहा है.

 

आरसीबी के लिए जीत से बनेगी बात 


वहीं आरसीबी की बात करें तो आईपीएल 2024 के टॉप-4 में जगह बनाने के लिए उनकी टीम को काफी मेहनत करनी पड़ेगी. आरसीबी की टीम अभी तक सात में से एक मैच ही जीत सकी है, अब उसे अगला मुकाबला 21 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ खेलना है. जिसमें अगर आरसीबी को हार मिली तो उसके लिए प्लेऑफ में जाने की राह काफी मुश्किल हो जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर और इशान किशन को दी सजा, राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले की ये गलती, Video हुआ वायरल

'महेंद्र सिंह धोनी को लेकर मुझे डर था कि...', शिवम दुबे की पत्नी ने माही भाई के साथ बचपन से जुड़ी यादों को लेकर ये क्या कह डाला ?

PBKS vs GT, Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें पंजाब और गुजरात की टक्कर, मोबाइल पर मुफ्त में देखने के लिए करना होगा ये