टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय टीम ने साल 2013 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल की थी. इसके बाद टीम ने अब तक किसी भी आईसीसी इवेंट में खिताब नहीं जीता है. पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में टीम बेहद करीब पहुंची थी लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को हार मिली थी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला गया था. ऐसे में इस साल का टी20 वर्ल्ड कप विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए आखिरी मेगा टूर्नामेंट होगा. रोहित शर्मा 39 साल और विराट 37 साल के हो चुके हैं.
भारतीय टीम को इस साल का टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेलना है. भारतीय टीम को ऐसे ग्रुप में रखा गया है जिसमें अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा और पाकिस्तान की टीमें हैं. ऐसे में टीम इंडिया का सबसे बड़ा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क के स्टेडियम में होगा. पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर मिस्बाह उल हक ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. मिस्बाह उल हक ने टीम इंडिया के उन 4 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिनके आने से पूरी टीम का कायापलट हो गया. मिस्बाह ने इस लिस्ट में किसी बल्लेबाज का नाम नहीं बताया बल्कि 4 गेंदबाजों का नाम लिया. इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या शामिल हैं.
मिस्बाह ने लिया गेंदबाजों का नाम
स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम शो में मिस्बाह ने कहा कि अब जो टीम इंडिया है वो पूरी तरह बदल चुकी है. अब टीम स्किल्स वाली टीम बन चुकी है. वहीं बल्लेबाजी लाइनअप के साथ गेंदबाजी लाइनअप भी काफी मजबूत हो गई है. तेज गेंदबाजों की क्वालिटी काफी सुधर चुकी है. बुमराह, शमी, सिराज और हार्दिक पंड्या जैसे ऑलराउंडर्स टीम का पूरा साथ दे रहे हैं.
वहीं पाकिस्तान, भारत और एशियाई टीमें इसलिए भी ज्यादा दबाव लेती हैं क्योंकि इन देशों का काफी तादाद है और फैंस को अपनी अपनी टीमों से काफी उम्मीदें रहती है. पिछले कुछ सालों में हुए मेगा इवेंट में टीम इंडिया के साथ यही हुआ है. टीम पूरी मजबूती से टूर्नामेंट खत्म नहीं कर पाई है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होगी जहां अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें
PARIS OLYMPICS के लिए INDIAN TABLE TENNIS TEAM का हुआ ऐलान, ये होंगे CAPTAINS
Olympic में युवा भारतीय नामों का जलवा, नीरज चोपड़ा-पीवी सिंधु समेत यह हैं भारत के 5 सबसे यंग मेडलिस्ट
Paris Olympics 2024: ओलिंपिक के झंडे में क्यों हैं 5 रंग के रिंग? जानें कब, किसने और किस वजह से इन्हें बनाया