Duleep Trophy : हर्षित राणा व अक्षर पटेल के कहर से 168 पर सिमटी ऋतुराज गायकवाड़ की टीम, श्रेयस अय्यर वाली इंडिया-डी ने किया मजबूत पलटवार

Duleep Trophy : हर्षित राणा व अक्षर पटेल के कहर से 168 पर सिमटी ऋतुराज गायकवाड़ की टीम, श्रेयस अय्यर वाली इंडिया-डी ने किया मजबूत पलटवार
Duleep Trophy में विकेट लेने के बाद हर्षित राणा

Story Highlights:

Duleep Trophy, Harshit Rana : दलीप ट्रॉफी में गेंदबाजी में चमके हर्षित राणा

Duleep Trophy, Harshit Rana : हर्षित राणा ने चार विकेट लेकर श्रेयस अय्यर को दी राहत

Duleep Trophy, Harshit Rana : भारत के घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल से खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में आईपीएल 2024 के चैंपियन गेंदबाज हर्षित राणा ने जमकर कहर बरपाया. केकेआर के लिए आईपीएल खेलने वाले हर्षित राणा ने चार विकेट झटके तो उनके साथ बैटिंग में 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अक्षर पटेल ने भी गेंदबाजी में दो विकेट चटकाए. जिससे ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-सी की टीम इंडिया-डी के पहली पारी में बनाए 164 रन के जवाब में 168 रन ही बना सकी. जिससे श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-डी ने गेंदबाजों के दमपर मजबूत पलटवार किया.


श्रीलंका दौरे पर डेब्यू नहीं कर सके थे हर्षित राणा 


हर्षित राणा की बात करें तो वह आईपीएल 2024 सीजन में केकेआर की टीम हिस्सा थे. गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में हर्षित ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया. हर्षित ने आईपीएल 2024 सीजन के 13 मैचों में 19 विकेट झटके थे. जबकि दिल्ली से आने वाले तेज गेंदबाज को भारत के समाप्त हो चुके श्रीलंका दौरे पर वनडे टीम में भी गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद जगह मिली थी. लेकिन हर्षित राणा डेब्यू नहीं कर सके थे. अब हर्षित रेड बॉल से कहर बरपाकर टेस्ट टीम इंडिया में पहली बार जगह बनाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

भारतीय सेलेक्टर्स की बढ़ी चिंता, दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप हुए टीम इंडिया के तीन टॉप बल्लेबाज, बांग्लादेश के खिलाफ किसे खिलाएंगे गंभीर