दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के पहले दिन टीम इंडिया के चार बल्लेबाज एकसाथ फ्लॉप रहे. चारों बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाए. जहां इंडिया डी के खिलाफ इंडिया ए के कप्तान मयंक अग्रवाल, तिलक वर्मा और रियान पराग फ्लॉप रहे. वहीं इंडिया बी के खिलाफ इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को तो बिना आउट हुए ही पवेलियन लौटना पड़ा.
इन स्टार प्लेयर्स के प्रदर्शन से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी जरूर निराश हो रहे होंगे, जिन्होंने इस टूर्नामेंट पर अपनी पैनी नजर बनाए रखी है, मगर एक खिलाड़ी ने उन्हें जरूर खुश कर दिया होगा और वो नाम है इशान किशन, जिन्हें दूसरे राउंड के मुकाबले के लिए ऐन वक्त पर इंडिया सी में शामिल किया गया और उन्होंने इंडिया बी के खिलाफ सेंचुरी लगा दी.
इशान का शतक, गायकवाड़ चोटिल
दरअसल इशान पहले राउंड के लिए इंडिया डी का हिस्सा थे, मगर वो चोट के चलते पहले मैच से हट गए थे. दूसरे राउंड के अपडेटेड स्क्वॉड में भी इशान का नाम नहीं था, मगर ऐन मौके पर उन्हें इंडिया सी में शामिल किया. इशान ने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपने पहले मैच में सेंचुरी ठोक दी. इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को दो गेंद पर चार रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. दरअसल दूसरी गेंद पर गायकवाड़ का टखना मुड़ गया, जिस वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. वो दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर गए.
इंडिया ए के तीन बल्लेबाज फेल
दलीप ट्रॉफी के दूसरे मैच में मयंक अग्रवाल, तिलक वर्मा और रियान पराग ने अपने घुटने टेक दिए. दलीप ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला इंडिया ए और इंडिया डी के बीच खेला जा रहा है, जहां इंडिया ए पहले बैटिंग करने उतरी. इंडिया ए के कप्तान मयंक अग्रवाल 14 गेंदों में सात रन, तिलक वर्मा 33 गेंदों में 10 रन और रियान पराग 29 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए. मयंक का बल्ला पहले राउंड में भी इंडिया बी के खिलाफ नहीं चला था. जहां उन्होंने दोनों पारी में 36 रन और तीन रन बनाए थे. पराग भी पिछले मैच में 30 और 31 रन ही बना पाए थे.
ये भी पढ़ें :-
Explained: भारत के इस मैदान को आईसीसी कर सकता है लंबे समय के लिए सस्पेंड, जानिए पूरी डिटेल्स