इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये काफी अहम सीरीज है. इस अहम सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल से वापस बुला लिया था, मगर अब पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड के इस फैसले को गलत बताया. वॉन ने अपने बयान से बाबर आजम की सेना का मजाक भी उड़ा दिया. उनका कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से ज्यादा अच्छी तैयारी तो इंग्लिश प्लेयर्स की आईपीएल में होती.
वॉन का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिये अपने क्रिकेटरों को आईपीएल से वापस बुलाकर इंग्लैंड ने गलती की, क्योंकि उन्हें प्लेऑफ में दबाव के हालात में खेलने का अनुभव नहीं मिल सका जो टी20 वर्ल्ड कप में काम आता है.
आईपीएल छोड़कर घर लौट गए थे इंग्लिश खिलाड़ी
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ( राजस्थान रॉयल्स), फिल साल्ट ( कोलकाता नाइट राइडर्स ) और विल जैक्स ( रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु )को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के लिये वापिस बुला लिया था, जिसकी सुनील गावस्कर समेत भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की थी. वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में कहा-
ये भी पढ़ें :-