One Hand Catch, ENG vs WI : इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आखिरी मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में वेस्टइंडीज के सामने खेलने उतरे. लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने फील्डिंग से महफ़िल अपने नाम कर ली. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की गेंदबाजी में हैरी ब्रुक ने स्लिप में एक हाथ से ऐसा धमाकेदार कैच लपका की खुद कप्तान स्टोक्स को यकीन नहीं हुआ और उनके रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
88 पर वेस्टइंडीज के गिरे 6 विकेट
वहीं मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की हालत काफी खराब हो चुकी थी. इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने 9 ओवर के स्पेल में खबर लिखे जाने तक चार ओवर मेडन फेंकते हुए 20 ओवर में पांच विकेट झटके. इतना ही नहीं उन्होंने पारी के 35वें ओवर में तीन विकेट लेकर कैरिबियाई टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया. जिससे वेस्टइंडीज के 88 रन के स्कोर तक छह विकेट गिर चुके थे और उनकी टीम बैकफुट पर चली गई थी. वहीं आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले जेम्स एंडरसन भी खबर लिखे जाने तक 9 ओवर की गेंदबाजी में एक भी विकेट नहीं ले सके थे.