ENG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, हैरी ब्रूक बने उप कप्तान तो इस बल्लेबाज को मिली ओपनिंग की जिम्मेदारी

ENG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, हैरी ब्रूक बने उप कप्तान तो इस बल्लेबाज को मिली ओपनिंग की जिम्मेदारी
स्लिप में कैचिंग के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी

Highlights:

इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया हैइंग्लैंड की टीम ने ओली पोप को कप्तान बनाया है

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया. इंग्लैंड की टीम ने डैन लॉरेंस को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है. इससे पहले ये जिम्मा जैक क्रॉली के पास था लेकिन वो चोटिल हैं और टेस्ट मैच से बाहर हैं. इसके अलावा टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी चोट के चलते बाहर हैं और उनकी भरपाई करने के लिए टीम के भीतर मैथ्यू पॉट्स को लाया गया है. बेन स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है.

 

ओली पोप को मिली

 

बता दें कि 33 साल के बेन स्टोक्स को पिछले हफ्ते हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी. ऐसे में वो पूरे समर सीजन से बाहर हो चुके हैं. उनके बाहर होने से टीम की रणनीति जरूर खराब हुई है क्योंकि टीम का कप्तान ही बाहर हो चुका है. ऐसे में ओली पोप को टीम की कमान दी गई है. ओली पोप के लिए भी ये बड़ी जिम्मेदारी होगी. टीम लाइनअप से जैक क्रॉली बाहर हैं. उनकी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था जिससे वो श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की पूरी सीरीज से ही बाहर हो चुके हैं. चोट के चलते डैन लॉरेंस के लिए दरवाजे खुल चुके हैं.

 

 

 

25 साल के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सीरीज के लिए उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. ब्रूक को इसलिए उप कप्तान बनाया गया है क्योंकि टीम मैनेजमेंट को उनपर भरोसा है और आने वाले समय में वो टीम के कप्तान भी बन सकते हैं. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज डैन लॉरेंस और मैथ्यू पॉट्स के लिए बड़ा मौका है. दोनों को खुद को साबित करना होगा. बता दें कि श्रीलंका की टीम आत्मविश्वास से लैस है क्योंकि टीम को आखिरी सीरीज में जीत मिली थी. टीम ने भारत को वनडे सीरीज में 2-0 से हराया था. हालांकि अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज है जो अलग फॉर्मेट है और इस फॉर्मेट में इंग्लैंड का पलड़ा भारी है.

 

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

 

डैन लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप(कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक (उप कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड, शोएब बशीर

 

ये भी पढ़ें:

फ्री टाइम में दोस्तों संग खूब एंजॉय कर रहे हैं एमएस धोनी, ढाबे पर किया लंच, गाड़ियों का काफिला लेकर निकले पूर्व कप्तान

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उतारी पेसर्स की फौज, प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

PCB चीफ मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- फाइनल मुकाबला…