Exclusive | 'रिंकू सिंह मैदान में सिर्फ मारने नहीं बल्कि...', अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने उनकी तारीफ़ में ये क्या कहा ?

Exclusive | 'रिंकू सिंह मैदान में सिर्फ मारने नहीं बल्कि...', अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने उनकी तारीफ़ में ये क्या कहा ?
मैच के दौरान रिंकू सिंह और शॉट लगाते रहमानुल्लाह गुरबाज

Highlights:

Rinku Singh बनेंगे Team India के धाकड़ फिनिशर

रहमानुल्लाह गुरबाज ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में ठोका दावा

Rinku Singh Finisher : इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के दूसरे सीजन का आगाज 19 जनवरी से होने वाला है. इस लीग के पहले मैच में शारजाह वॉरियर्स की टीम का सामना गल्फ जायंट्स से होगा. वहीं भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलकर अफगानिस्तान के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) भी दुबई पहुंचे. जहां पर स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत के दौरान गुरबाज ने भारत के धाकड़ फिनिशर माने जाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) की तारीफों के पुल बांध डाले. रिंकू और गुरबाज दोनों IPL 2024 सीजन में अब कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

 

रिंकू सिंह हैं धाकड़ फिनिशर 


आईएल टी20 (IL T20) में दुबई कैपिटल्स से खेलने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज ने स्पोर्ट्सतक से बातचीत में रिंकू सिंह को लेकर कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वह (रिंकू सिंह) बहुत शानदार क्रिकेटर और फिनिशर है. उसकी सबसे ख़ास बात ये है कि वह जब भी मैदान में खेलने आता है तो गेंद को देखकर खेलता है. वह ऐसा नहीं है सिर्फ मारेगा, मारेगा...वह बहुत ही चालाक क्रिकेटर है. इसलिए मैं ये कह सकता हूं कि वह भारत के लिए भविष्य में बहुत शानदार क्रिकेटर बनकर सामने आने वाला है.

 

गुरबाज ने आगे कहा कि वह जिस तरह से दिन प्रति दिन खेलते चले जा रहे हैं और बेहतरीन हो रहे हैं. उसने हर एक टीम के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है. वह परिस्थतियों को काफी अच्छे से भांप लेता है और वह टीम इंडिया में जबसे आया है, तबसे बना हुआ है और बाहर नहीं होना चाहता. क्योंकि वह जानता है कि टीम इंडिया में कुछ करने आया है. इसलिए आगे चलकर वह काफी अच्छा करेगा.

 

 

 

मैक्सवेल की पारी भूलना मुश्किल 


आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ 292 रनों का चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 91 रन पर सात विकेट गिर गए थे. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 21 चौके और 10 छक्के से 210 रनों की नाबाद पारी से अकेले मैच जिता डाला था. इस मैच में मैक्सवेल के चलते हारने वाले अफगानिस्तान के खिलाड़ी गुरबाज ने कहा कि ज्यादातर ऐसी चीजें हमारे खिलाफ ही हो रहीं हैं तो अब हम इसके आदि हो चुके हैं. वो मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण था और मैक्सवेल की पारी को हम कभी नहीं भूल सकेंगे. हालांकि अब उसे काफी पीछे छोड़कर हम आगे बढ़ चुके हैं और हमारा पूरा फोकस अगले वर्ल्ड कप पर है. 19 जनवरी से शुरू होने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 के सभी मैचों का प्रसारण जी TV नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जी-5 पर होगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL नीलामी में जिसे नहीं मिले 50 लाख, उसी ने 23 गेंदों में 5 विकेट लेकर सिडनी सिक्सर्स की टीम को पहुंचाया BBL Final

इशान किशन कहां खो गए? Ranji Trophy मैचों से बनाई दूरी, राहुल द्रविड़ की सलाह भी नहीं मानी

T20 World Cup: कमाल है IND vs PAK मैच का वेन्यू, ऑस्ट्रेलिया में तैयार पिच, F1 सामान से बना स्टेडियम, वानखेडे से ज्यादा कैपेसिटी