युजवेंद्र चहल को भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, मगर इस पूरे अभियान में वो टीम इंडिया के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहे और भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में मैदान के बाहर एक अहम योगदान दिया. उन्होंने नेट सेशन में बल्लेबाजों को तैयारी कराई. जिस ट्रॉफी का वो सपना बचपन से देखते थे, आज वो ट्रॉफी उनके हाथ में है. स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट में बारबाडोस से दिल्ली आते वक्त भी ट्रॉफी उनसे पास रही.
इस दौरान चहल ने एक ऐसी बात कही, जिसे सुनकर करोड़ों भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. दरअसल बारबाडोस में आए तूफान के कारण टीम इंडिया देरी से वहां से निकली. बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घर वापसी के लिए स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की थी, जिसमें वर्ल्ड चैंपियंस के साथ वो भारतीय मीडियाकर्मी भी लौटे, जो वर्ल्ड कप कवर करने के लिए गए हुए थे.
मैं वर्ल्ड चैंपियन नहीं हूं, आप भी वर्ल्ड चैंपियन हैं. ये पूरा हिन्दुस्तान वर्ल्ड चैंपियन है.
चहल की इस बात ने हर किसी के दिल को छू लिया. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
ये भी पढे़ं
मोहम्मद सिराज ने संजू सैमसन को पहनाया मेडल, एयरपोर्ट से बाहर निकलने पहले इमोशनल हो गए थे वर्ल्ड चैंपियंस, देखें Video
भारतीय जमीन पर कदम रखते ही रोहित शर्मा से रहा नहीं गया, एयरपोर्ट पर सबके सामने ही...