बारबाडोस में झंडा गाड़ने के बाद टीम इंडिया की घर वापसी हो गई है. जिस ट्रॉफी का सालों से पूरा देश इंतजार कर रहे थे, उसे भारत में रोहित शर्मा के हाथों में देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रोहित भी वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से काफी खुश हैं. जितना इंतजार फैंस को अपने वर्ल्ड चैंपियन को देखने का था, उतना ही वर्ल्ड चैंपियंस भी फैंस को ट्रॉफी दिखाने के लिए बेकरार थे.
रोहित को फैंस के साथ ट्रॉफी की खुशी मनाने के लिए इतने बेकरार थे कि भारतीय जमीं पर कदम रखते ही उनसे रहा नहीं गया और एयरपोर्ट पर भी कुछ ऐसा किया, जिसे देख पूरा हिन्दुस्तान एक बार फिर खुशी के मारे उछल पड़ा. टीम इंडिया 16 घंटे के सफर के बाद गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे दिल्ली पहुंची. फ्लाइट लैंड होने के करीब 20 मिनट बाद वर्ल्ड चैंपियंस एयरपोर्ट से बाहर निकले, जहां हजारों की तादाद में फैंस तिरंगा लेकर उनके स्वागत के लिए खड़े थे.
एयरपोर्ट पर दिखाई ट्रॉफी
टीम इंडिया के स्वागत का ये सिलसिला दिल्ली से मुंबई तक चलने वाला है. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां टीम की मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड होगी. परेड के बाद स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढे़ं