पीएम मोदी की टीम इंडिया के हर सदस्य से बातचीत का पूरा VIDEO आया सामने, जानें किस खिलाड़ी के बारे में क्या कहा

पीएम मोदी की टीम इंडिया के हर सदस्य से बातचीत का पूरा VIDEO आया सामने, जानें किस खिलाड़ी के बारे में क्या कहा
भारतीय खिलाड़ियों से बात करते पीएम मोदी

Story Highlights:

पीएम मोदी की टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बातचीत का वीडियो वायरल हो गया हैमोदी इस दौरान रोहित, राहुल और पंत की तारीफ करते नजर आए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में टी20 विश्व कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम से मुलाकात की और टीम को उनके विजयी अभियान के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका और वेस्टइंडीज में  हुए टी20 विश्व कप 2024 जीतकर देश को अपार खुशी दी है. पीएम मोदी ने भारतीय टीम के हर खिलाड़ी के साथ बातचीत की और इस दौरान सभी की तारीफ करते हुए सभी के अनुभवों को भी सुना.

व्यस्त रहने के बावजूद पीएम ने देखा फाइनल

 

पीएम मोदी का टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मोदी ने वीडियो की शुरुआत में कहा कि "मैं आप सभी का स्वागत करता हूं और यह बहुत गर्व की बात है कि आपने देश को इतनी खुशी दी है और मैं आप सभी को बधाई भी देता हूं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "आमतौर पर, मैं देर तक काम करता हूं, लेकिन उस दिन (फाइनल मैच के दिन) टीवी चालू था और फाइलें भी चल रही थीं, इसलिए ध्यान केंद्रित करना मुश्किल था. "आपने शानदार टीम भावना और प्रतिभा दिखाई और मैंने जो देखा वह था आप लोगों का धैर्य. मैं आप लोगों में आत्मविश्वास देख सकता था और आप सभी को जीत के लिए बधाई देता हूं".

द्रविड़ ने मोदी को खिलाड़ियों से मिलने के लिए किया धन्यवाद

 

मोदी ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ से भी बात की और उनके अनुभव को सुना. द्रविड़ ने पिछले साल का वनडे वर्ल्ड कप याद किया और मोदी को लेकर कहा कि "सबसे पहले, मैं आपको हमसे मिलने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. नवंबर (पिछले साल) में जब हम अहमदाबाद में हार गए थे, तब आप वहां आए थे, जब हमारे लिए यह मुश्किल था; और हम खुश हैं कि हम आज ऐसे खुशी के मौके पर आपसे मिल पाए हैं." द्रविड़ ने कहा, "मैं केवल इतना कह सकता हूं कि रोहित और लड़कों ने जबरदस्त लड़ाई का जज्बा दिखाया और पूरे मैच में यहां तक कि फाइनल में भी, हार नहीं मानी. इसका सारा श्रेय लड़कों को जाता है, उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की. इन लड़कों ने युवा पीढ़ी को उसी तरह प्रेरित किया है, जिस तरह से वे 2011 की जीत से प्रेरित हुए थे.

 

विराट ने शेयर किया अपना अनुभव


विराट कोहली ने भी पीएम मोदी के सामने अपना अनुभव शेयर किया और कहा कि सबसे पहले मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि आपने हमें यहां मिलने के लिए बुलाया है. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल हमेशा ही मेरे साथ रहेगा. मैं इस टूर्नामेंट में ज्यादा खास नहीं कर पाया. लेकिन एक समय था जब मैंने राहुल भाई से कहा था कि क्या मैं खुद के साथ सही नहीं कर रहा हूं. लेकिन उन्होंने मुझपर भरोसा दिखाया था और कहा था कि तुम अच्छा करोगे. पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैं आत्मविश्वास में नहीं था. लेकिन फाइनल में मैं स्पेशल करना चाहता था.

 

विराट ने ये भी कहा कि जब उन्होंने तीन चौके लगाए तब उन्होंने रोहित से कहा कि एक दिन मैं कुछ नहीं कर पाता और आज मेरे बल्ले से लगातार चौके निकल रहे हैं. मैं एक रन नहीं बना पा रहा था और अब मैं रन बना रहा हूं. विराट ने ये भी बताया कि जब हमने तीन विकेट गंवा दिए थे तब मेरा पूरा फोकस टीम पर था.

 

पंत की रिकवरी और हौंसले को मोदी का सलाम


पीएम ने ऋषभ पंत से बात करनी शुरू की तब पंत ने कहा कि, 1.5 साल पहले मैं काफी मुश्किल वक्त में था. मुझे याद है आपने मेरी मां को फोन किया था और कहा था कि सब ठीक होगा. मैंने उस दौरान मानसिक तौर काफी मजबूत महसूस किया था. इस दौरान मैंने लोगों से ये सुना कि क्या मैं आगे खेल पाऊंगा या नहीं. ऐसे में मैं सोच रहा था कि मुझे मैदान पर खुद को जाकर साबित करना होगा.

 

ये भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने कहा- चूरमा अभी तक नहीं आया तो नीरज चोपड़ा ने किया वादा, बोले- पिछली बार दिल्‍ली में चीनी वाला...

विराट कोहली ने टीम के इस खिलाड़ी को बताया राष्ट्रीय खजाना, कहा- ऐसा खिलाड़ी पीढ़ियों में एक बार आता है

कोहली की अजब कहानी! 16 घंटे की फ्लाइट से भारत आये, मोदी से मिले, नाचे-गाये, इमोशनल किया और फिर देश से बाहर कहाँ चले गये?