गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेले गए मुकाबले में राहुल एंड कंपनी को 136 रन का टारगेट मिला था. लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन के गेंदबाज मोहित शर्मा ने अंतिम 6 गेंद पर पूरा मैच पलट गुजरात की झोली में जीत डाल दी. केएल राहुल अंत तक क्रीज पर थे लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. टीम को आखिरी 5 ओवरों में 30 रन की जरूरत थी और टीम के पास कुल 8 विकेट थे. लेकिन मोहित शर्मा की कमाल की गेंदबाजी के चलते टीम को अंत में 7 रन से मैच गंवाना पड़ा. आखिरी ओवर में लखनऊ ने कुल 4 विकेट गंवाए.
गंभीर का रिएक्शन वायरल
मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. एक हफ्ते पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद गंभीर ने फैंस की तरफ इशारा किया था और चुप कहने को कहा था. इस तस्वीर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन गुजरात के खिलाफ राहुल ने बेहद धीमी पारी खेली और 61 गेंद पर सिर्फ 68 रन बनाए जिससे टीम को हार मिली.
ऐसे में अब गंभीर का मीम सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. कई लोग ये भी कह रहे हैं कि,जो जैसा करता है उसके साथ वैसा ही होता है. कई गंभीर को तो यहां तक कह रहे हैं कि MS शब्द उनका पीछा नहीं छोड़ रही. यानी की एमएस धोनी और मोहित शर्मा. बता दें कि आईपीएल 2023 में राहुल की स्ट्राइक रेट पर काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं. हर मैच के साथ राहुल धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं. और इसी को देखते हुए उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जा रहा है. पहले 6 ओवरों में राहुल ने 19 गेंद पर 30 रन बनाए. और फिर बाकी की 42 गेंद पर इस बल्लेबाज ने 38 रन ठोके. आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर वो आउट हुए.
मैच के बाद ये बोले राहुल
जीता हुआ मैच हारने के बाद लखनऊ के कप्तान राहुल ने कहा, "मैं नहीं जानता कि हमें कहां पर हार मिली. ये सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि मैं किस एक जगह पर अपनी अंगुली खड़ी करूं. मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है. हमने गेंदबाजी में बढ़िया काम किया और फील्डिंग भी अच्छी रही. 135 का स्कोर चेज करने लायक था. हमने बढ़िया शुरुआत भी की थी लेकिन नहीं जानता कि कैसे हार मिली."
राहुल ने आगे कहा, "अंत में यही कहना चाहूंगा कि हमारे पास अभी भी चार जीत दर्ज हैं. हम मैच में हमेशा आगे थे. मैं अंत तक बल्लेबाजी करने के मूड में नहीं था और गेंदबाजों के खिलाफ फैंसी शॉट लगाने की कोशिश भी कर रहा था. उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की और नए बल्लेबाज के लिए ये विकेट आसान नहीं है. सेट बल्लेबाज को मैच समाप्त करने की जरूरत थी."
ये भी पढ़ें:
KL Rahul : 36 गेंद पर 31 रन नहीं बना सका लखनऊ, 7 रन से मिली हार तो कप्तान राहुल का घूमा माथा, कहा - कुछ नहीं जानता...
गुजरात के खिलाफ लखनऊ को मिली हार लेकिन केएल राहुल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने सबसे तेज भारतीय