चीन के हांगझू में 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games Women's Cricket Competition) में टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज पहले ही हो चुका है. एशियन गेम्स में मेंस और वीमेंस दोनों टीमों का अलग-अलग टी20 टूर्नामेंट जारी है. जिसमें पुरुष और महिला क्रिकेट खिलाड़ी गोल्ड मेडल के लिए क्रिकेट के मैदान में अपना सबकुछ झोंक देंगे. इसी कड़ी में एशियन गेम्स के पहले महिला टी20 मैच में गेंदबाजों ने हाहाकार मचा डाला. चीन के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट मैदान में इंडोनेशिया की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 187 रन बनाए. इसके जवाब में मंगोलिया की महिला टीम को 20 ओवर के मैच में महज 15 रनों पर समेट दिया. जिससे मंगोलिया की महिला टीम को 172 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
इंडोनेशिया ने बनाए 187 रन
एशियन गेम्स के पहले मैच में मंगोलिया की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. जिसका फायदा इंडोनेशिया की सलामी बैटर नि पुतु आयु नन्दा साकारिणी और लुह डेवी के बीच 106 रनों की दमदार ओपनिंग साझेदारी हुई. तभी साकारिणी 31 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 35 रन बनाकर चलती बनी. जबकि इसके बाद डेवी ने 48 गेंदों में 10 चौके से 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे इंडोनेशिया की महिला टीम ने पहले मैच में 20 ओवरों में चार विकेट पर 187 रन बनाए.
15 रन पर सिमटी मंगोलिया
188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलिया की कोई भी बैटर क्रीज पर टिक नहीं सकी. आलम यह रहा कि उनकी पूरी टीम महज 15 रनों पर ही सिमट गई. मंगोलिया की महिला टीम की सात बैटर खाता तक नहीं खोल सकीं और उन्हेंस हनी पर पवेलियन जाना पड़ा. जबकि सबसे अधिक सिर्फ पांच रन बत्जर्गल इचिंखोरलू ही बना सकीं. इस तरह 20 ओवर के खेल में मंगोलिया की टीम 10 ओवर में ही 15 रन पर सिमट गई और उसे 172 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. इंडोनेशिया के लिए तीन ओवर के स्पेल में 8 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट एंड्रियानी ने चटकाए. दो-दो विकेट रहमावती और लुह डेवी ने लिए.
ये भी पढ़ें :-