केएल राहुल (KL Rahul) हालिया समय में फॉर्म को लेकर निशाने पर रहे हैं. भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन से तो वे इस वजह से बाहर हो गए और शुभमन गिल ने उनकी जगह ली. अब वे आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते नज़र आएंगे. इससे पहले पूर्व क्रिकेटर और लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उनका जोरदार बचाव किया है. साथ ही राहुल पर अंगुलियां उठाने वालों पर जोरदार हमला बोला है.
गंभीर का कहना है कि आईपीएल से पहले राहुल पर किसी तरह का दबाव नहीं होगा. कई बार मीडिया और पूर्व क्रिकेटर्स को एक्टिव रहने के लिए मसाला चाहिए होता है इसलिए वे इस तरह के बयान देते हैं.
राहुल की फॉर्म पर क्या बोले गंभीर
उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में राहुल की फॉर्म से जुड़े सवाल पर कहा, 'किस चीज का प्रेशर होगा. पिछली बार हमने आईपीएल में राजस्थान के साथ बराबर अंकों पर फिनिश किया था. हम तीसरे नंबर पर रहे थे. लखनऊ ने पहले ही साल तीसरे नंबर पर फिनिश किया. अगर दूसरे नंबर पर होते तो फाइनल के लिए दो मौके मिलते. जहां तक केएल राहुल का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि किसी तरह का दबाव होगा. इंटरनेशनल क्रिकेट अलग है और आईपीएल अलग है. आईपीएल में अगर 1000 रन बनाकर जाएंगे तो भी इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने होंगे. अगर नहीं बनाएंगे तो आलोचना झेलनी होगी. इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 15 खिलाड़ी खेलते हैं जबकि आईपीएल में 150 से ज्यादा चुने जाते हैं. इसलिए दोनों की तुलना नहीं होनी चाहिए.'
मीडिया और पूर्व क्रिकेटर्स पर तमतमाए गंभीर
गंभीर ने याद दिलाया कि राहुल ने आईपीएल में कमाल का खेल दिखाया है. यहां उनके नाम चार-पांच शतक हैं. उन्होंने कहा, 'आप उस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जो आईपीएल में चार या पांच सौ बना चुका है. पिछले साल भी मुंबई के खिलाफ दो शतक बनाए थे. हमारे यहां पर बहुत लोग है... कई बार मीडिया को भी कोई न कोई मसाला चाहिए होता है... पूर्व क्रिकेटर्स को भी मसाला चाहिए होता है उनको कहीं न कहीं एक्टिव रहना होता है तो वे खिलाड़ियों की आलोचना करते हैं.'
डब्ल्यूटीसी फाइनल में भरत का समर्थन
गंभीर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में केएस भरत को ही विकेटकीपर के तौर पर आजमाने की वकालत की. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड आसान जगह नहीं है और भरत को केवल चार टेस्ट से ही कैसे जज कर लिया गया. गंभीर का मानना है कि अगर राहुल को फाइनल में खिलाया जाए तो केवल स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ही लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी क्रिकेट के प्रोफेसर ने बताया क्यों टीम इंडिया नहीं जीत पा रही आईसीसी ट्रॉफी
MLC 2023: अमेरिका में IPL फ्रेंचाइजी की एंट्री, 4 टीमों से जोड़ा कनेक्शन, जानिए पूरी डिटेल