Gautam Gambhir Press Conference: हार्दिक पंड्या की जगह क्यों सूर्यकुमार यादव को बनाया गया टी20 कप्तान, गंभीर- अगरकर ने कर दिया सबकुछ साफ
Advertisement
Advertisement
Gautam Gambhir Press Conference: अजीत अगरकर ने कहा कि सूर्य में कप्तान की सारी खूबियां हैंGautam Gambhir Press Conference: अगरकर ने कहा कि हमने सूर्य को इसलिए कप्तान बनाया क्योंकि हम ज्यादा समय तक खेलने वाले खिलाड़ी को चाहते थे
भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज की शुरुआत होनी है. बीसीसीआई और सेलेक्टर्स ने जब टीम इंडिया का ऐलान किया था तब सभी सूर्यकुमार यादव का नाम कप्तान के तौर पर देखकर हैरान हो गए थे. रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहने के बाद कहा जा रहा था हार्दिक पंड्या ही इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और सेलेक्टर्स ने उन्हें कप्तान तो छोड़िए उप कप्तान भी नहीं बनाया. ऐसे में श्रीलंका रवाना होने से पहले मुंबई में टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हार्दिक पंड्या से कप्तानी छिनने को लेकर सबकुछ साफ कर दिया है.
हार्दिक को फिटनेस के चलते गंवानी पड़ी कप्तानी
अजीत अगरकर ने हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा कि, सूर्यकुमार यादव इस पद के हकदार हैं और डिजर्विंग कैंडिडेट हैं. उन्होंने हमारे लिए शानदार बल्लेबाजी की है. हमें लगता है कि सूर्यकुमार यादव के भीतर एक कप्तान बनने की वो सारी खूबियां हैं जिसकी जरूरत होती है.
अगरकर ने हार्दिक पंड्या को लेकर कहा कि वो हमारे लिए बेहद जरूरी खिलाड़ी हैं. उनके जो स्किल्स हैं वो काफी अलग हैं और हमें उनसे इसी की जरूरत है. फिटनेस हमेशा से ही उनके लिए एक संघर्ष की कहानी रही है. ऐसे में एक सेलेक्टर के रूप में हमारे लिए ये काफी मुश्किल हो जाता है. हम उस खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते थे जो फिट रहे और ज्यादा समय के लिए उपलब्ध रहे.
बता दें कि हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 बेहद खराब रहा. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने के बाद वो लंबे समय तक बाहर रहे और इस दौरान उन्होंने कई सीरीज भी मिस की. ऐसे में आईपीएल 2024 में उन्होंने मुंबई इंडियंस की कप्तानी की और रोहित शर्मा को रिप्लेस किया. लेकिन पंड्या खूब ट्रोल हुए. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और टी20 वर्ल्ड कप में धांसू प्रदर्शन कर टीम इंडिया को चैंपियन बना दिया.
ये भी पढ़ें:
Advertisement