IPL 2024, KKR : इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 2024 सीजन का शंखनाद 22 मार्च से होने जा रहा है. आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. जबकि केकेआर की टीम अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को घरेलू मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. केकेआर ने हालांकि आगामी सीजन के लिए एक बड़ा दांव चला और दो बार केकेआर को आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर को वापस बुला लिया है. इस तरह गंभीर की केकेआर में वापसी पर उनकी टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने अब बड़ा बयान दे डाला है.
वेंकटेश अय्यर ने क्या कहा ?
आईपीएल 2024 सीजन में केकेआर के लिए खेलने वाले धाकड़ ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने केकेआर की वेबसाइट में छपी खबर में कहा,
गौतम गंभीर का वापस आना हमारी टीम के लिए एक बड़ा बोनस है. मैं अब उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मेरी जब भी उनसे बात हुई, उन्होंने मुझे हमेशा व्यक्तिगत प्रदर्शन के बजाए टीम के हित में खेलने की बात कही है. हमारी टीम के कोच चंद्रकांत पंडित के साथ उनकी जोड़ी देखने लायक होगी. दोनों लोग गेम की प्लानिंग काफी अच्छे से बनाते हैं और दोनों के पास ट्रॉफी जीतने का अच्छा ख़ासा अनुभव है.
गंभीर ने केकेआर को दो बार बनाया चैंपियन
मालूम हो कि गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल साल 2012 और साल 2014 में दो बार खिताब जीता था. पिछले साल 2023 सीजन में गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मेंटोर की भूमिका निभा रहे थे. लेकिन अब केकेआर की टीम ने पिछले 9 आईपीएल सीजन से खिताब के सूखे को देखते हुए आईपीएल विनर पूर्व कप्तान को टीम से जोड़ लिया है. अब गंभीर अपनी प्लानिंग से केकेआर को आईपीएल 2024 सीजन जिताना चाहेंगे. केकेआर की कप्तानी आईपीएल 2024 सीजन में श्रेयस अय्यर करते नजर आएंगे.
केकेआर का अभी तक का शेड्यूल :-
तारीख | मैच | वेन्यू |
23 मार्च | KKR vs SRH | कोलकाता |
29 मार्च | RCB vs KKR | बेंगलुरु |
3 अप्रैल | DC vs KKR | विशाखापत्तनम |
ये भी पढ़ें :-