T20 World Cup 2024: 'मैं हेडलाइन नहीं देना चाहता', टीम इंडिया के बेस्ट कप्तान को लेकर उठे सवाल पर भड़के गौतम गंभीर

T20 World Cup 2024: 'मैं हेडलाइन नहीं देना चाहता', टीम इंडिया के बेस्ट कप्तान को लेकर उठे सवाल पर भड़के गौतम गंभीर
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर

Story Highlights:

Gautam Gambhir: बेस्ट कप्तान के सवाल पर गौतम गंभीर का जबाव

Gautam Gambhir: गंभीर ने टीम इंडिया के हर एक कप्तान को बताया खा

Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच टीम इंडिया के नए हेड कोच की खबरें भी सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर यह जिम्मेदारी निभा सकते हैं. गंभीर अपने करियर के दौरान राहुल द्रविड़ से लेकर एमएस धोनी, सौरव गांगुली और अनिल कुंबले जैसे बड़े दिग्गजों की कप्तानी में खेले. एक बातचीत के दौरान गंभीर से बेस्ट कप्तान के बारे में सवाल किया गया. यह सवाल सुनकर वह नाराज हो गए. उन्होंने साफ शब्दों में इसका जवाब तक देनें से मना कर दिया. उनका मानना है कि टीम इंडिया के हर एक कप्तान की अपनी खासियत थी. वह इस सवाल के जवाब में किसी एक कप्तान का नाम नहीं ले सकते हैं.

मैं हेडलाइन नहीं देना चाहता: गंभीर

 

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर से कोलकाता के एक इवेंट में उनके करियर के दौरान बेस्ट कप्तान पर सवाल किया गया. जिसपर उन्होंने जवाब देना सही नहीं समझा. उनके अनुसार यह एक विवादित सवाल है और वह कोई हेडलाइन नहीं देना चाहते.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN T20 World Cup 2024: क्‍या बारिश के कारण धुल जाएगा भारत-बांग्‍लादेश मैच? एंटीगा में छाए बादल, जानिए वेदर अपडेट

एनरिक नॉर्किया के आगे इंग्लिश बॉलर का ऑल टाइम T20 World Cup रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त, साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज डेल स्‍टेन भी छूटे पीछे

T20 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका के हाथों सात रन की हार के बाद अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड?