Gautam Gambhir : टीम इंडिया के लिए बतौर हेड कोच अपने कार्यकाल का आगाज गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे से करने को तैयार हैं. टीम इंडिया पहले गंभीर की कोचिंग और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी और इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता रह चुके कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने गंभीर को यू-टर्न मैंन कह दिया है.
गौतम गंभीर ने लिया यू-टर्न
भारत के पूर्व बल्लेबाज के. श्रीकांत ने टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के अंडर में खेलने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
गौतम गंभीर ने अब यू-टर्न लिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले उन्होंने कहा था कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो वह मेरी टीम में नहीं होंगे. इसके बाद अब यू-टर्न लेते हुए कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसा कोई खिलाड़ी नहीं है. हेड कोच बनने के बाद वह कह रहे हैं कि दोनों के अंदर काफी क्रिकेट बाकी है और उम्मीद है कि वह 2027 वर्ल्ड तक फिट रहेंगे.
रोहित शर्मा हो जाएंगे बेहोश
ये भी पढ़ें :-