Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में कौन है भारत के सबसे युवा और उम्रदराज एथलीट? जानिए किस खेल में देश को दिलाएंगे मेडल

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में कौन है भारत के सबसे युवा और उम्रदराज एथलीट? जानिए किस खेल में देश को दिलाएंगे मेडल
भारत की ओलिंपिक किट लांच के दौरान देश के एथलीट

Highlights:

Paris Olympics 2024: 26 जुलाई से पेरिस ओलिंपिक गेम्स का आगाज

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक गेम्स में भारत के सबसे युवा और उम्रदराज एथलीट

Paris Olympics 2024: 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलिंपिक गेम्स में देश को मेडल दिलाने के लिए 117 सदस्यीय भारतीय एथलीटों का दल फ्रांस पहुंच चुका है. पेरिस में जहां तीसरी बार ओलिंपिक खेलों का आयोजन होने वाला है. वहीं ओलिंपिक खेलों के 33वें एडिशन में कुल 10 हजार से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि भारत के लिए पेरिस ओलिंपिक गेम्स में सबसे कम उम्र और सबसे अधिक उम्र में भाग लेने वाले एथलीट कौन है और वह किस स्पर्धा में देश को मेडल दिलाना चाहेंगे.

 

भारत की सबसे युवा एथलीट

 

पेरिस ओलिंपिक के लिए जाने वाले भारत के 117 खिलाड़ियों के दल में सबसे कम उम्र की एथलीट 14 वर्षीय धीनिधि देसिंघु हैं. बेंगलुरु से आने वाली धीनिधि देसिंघु तैराकी की 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भाग लेकर इतिहास रचने वाली हैं. इससे पहले वह साल 2022 के एशियन गेम्स में भी भाग ले चुकी हैं.


रोहन बोपन्ना बने सबसे उम्रदराज एथलीट 


पेरिस ओलिंपिक में भारत के लिए सबसे उम्रदराज एथलीटों की बात करें तो उसमें रोहन बोपन्ना का नाम सामने आता है. तीसरी बार ओलिंपिक में भाग लेने वाले बोपन्ना अब एन श्रीराम बालाजी के साथ मेंस डबल्स स्पर्धा में देश को मेडल दिलाना चाहेंगे. बोपन्ना ने इस साल मेंस डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 का खिताब भी जीता था.  जबकि ओलिंपिक में सबसे अधिक उम्र में टेनिस खेलने वाले अब वह दुनिया के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे. इतना ही नहीं सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौरपर मेंस डबल्स में वर्ल्ड नंबर वन बनने वाले भी पहले खिलाड़ी बन चुके हैं.

 


भारत को इन खेलों में सबसे अधिक उम्मीदें

 

टोक्यो ओलिंपिक 2020 में एक गोल्ड सहित कुल सात मेडल जीतने वाला भारत अब पेरिस ओलिंपिक में दहाई का आंकड़ा छूना चाहेगा. भारत के लिए इस बार बैडमिंटन, आर्चरी, टेबल टेनिस, रेसलिंग, बॉक्सिंग और एथलेटिक्स जैसे खेलों में मेडल आने की प्रबल दावेदारी नजर आ रही है. इसमें अगर निशानेबाजों ने कमाल दिखाया तो भारत अपने ओलिंपिक इतिहास में सबसे अधिक मेडल की संख्या के साथ पेरिस ओलिंपिक 2024 का समापन कर सकता है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024 Schedule : पेरिस ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा और सिंधु सहित तमाम स्टार कब दिलाएंगे देश को मेडल, जानिए तारीख, समय और सब कुछ

Paris Olympic 2024 : भारत की झोली में इस दिन इतने बजे गिरेगा पहला मेडल? जानिए कौन खोलेगा पदकों का खाता

Paris Olympics 2024: ड्रोन से न्‍यूजीलैंड महिला टीम की जासूसी करने वाले डिफेंडिंग चैंपियन के कोचिंग स्‍टाफ को मिली सजा, ओपनिंग सेरेमनी से पहले बवाल

Paris Olympics Controversy: मोरक्‍को के फैंस ने मैदान में घुस प्‍लेयर्स पर किया हमला, जान बचाकर भागे मेसी के साथी, दो घंटे बाद अर्जेंटीना का गोल रद्द, VIDEO