IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज जहां 27 जुलाई से होना है. वहीं इससे पहले टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर को तमाम दिग्गज सलाह दे रहे हैं. भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता संदीप पाटिल ने भी गौतम गंभीर को लेकर बड़ी बात कह दी. पाटिल का मानना है कि गंभीर को सिर्फ कोचिंग ही नहीं देनी बल्कि खिलाड़ियों की मदद करना है.
संदीप पाटिल ने क्या कहा ?
श्रीलंका दौरे के आगाज से पहले संदीप पाटिल ने पीटीआई से बातचीत में कहा,
ये भी पढ़ें :-