Glenn Maxwell : आईपीएल 2024 सीजन जहां विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कुछ सही नहीं जा रहा है. वहीं आरसीबी की टीम में शामिल विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला भी अभी तक खामोश पड़ा हुआ है. लेकिन इसी बीच मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए आईपीएल 2024 सीजन खेलने के बाद अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के दूसरे सीजन में खेलने का ऐलान कर डाला. एमएलसी का दूसरा सीजन टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद अमेरिका में ही खेला जाएगा.
किस टीम से जुड़े ग्लेन मैक्सवेल ?
ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बातचीत के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने मेजर लीग क्रिकेट में वॉशिंगटन फ्रीडम टीम के साथ करार किया. जिसको लेकर कहा,
मुझे इस बात को सबके सामने रखने में ख़ुशी है कि मैंने मेजर लीग क्रिकेट में इस सीजन खेलने के लिए वॉशिंगटन फ्रीडम टीम के साथ करार किया है. इसमें रिकी पोंटिंग कोचिंग की भूमिका निभाएंगे और स्टीव स्मिथ व ट्रेविस हेड भी शामिल हैं. मैंने इस लीग को पिछले साल देखा था और काफी एक्साइटेड था कि इसका हिस्सा बन सकूं. किस्मत से इस साल मुझे एमएलसी में खेलने का मौका मिल रहा है. स्मिथ और हेड के अलावा आरसीबी के ही अन्य साथी लॉकी फर्ग्युसन भी उस टीम में मेरे साथ होंगे. मुझे उम्मीद है कि आने वाले सालों में ये टूर्नामेंट भी काफी फेमस होगा.
ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा
अमेरिका में होने वाली एमएलसी के दूसरे सीजन में मैक्सवेल, स्मिथ और हेड के अलावा ऐडम ज़ैम्पा (लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स), स्पेंसर जॉनसन (नाइट राइडर्स), टिम डेविड (एमआई न्यूयॉर्क), मैथ्यू शॉर्ट (सैन फ़्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स), जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क (सैन फ़्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स) जैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस लीग में खेलते नजर आएंगे.
6 मैच में सिर्फ 32 रन बना सके हैं मैक्सवेल
वहीं ग्लेन मैक्सवेल की बात करें तो उनका फॉर्म बेहद ही खराब चल रहा है. वह आरसीबी के लिए अभी तक 6 मैचों में सिर्फ 32 रन ही बना सके हैं और तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. जिसके चलते मैक्सवेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के पिछले मैच से खुद को दूर रखा और उन्होंने आईपीएल के बीच सीजन एक ब्रेक लिया है. अब देखना होगा कि मैक्सवेल कैसे फॉर्म हासिल करके आरसीबी के लिए वापसी करते हैं.
ये भी पढ़ें :-