IPL 2023: गुवाहाटी में पहली बार होने जा रहा है कोई IPL मुकाबला, ये 5 चीजें इस बनाएंगी और ज्यादा स्पेशल

IPL 2023: गुवाहाटी में पहली बार होने जा रहा है कोई IPL मुकाबला, ये 5 चीजें इस बनाएंगी और ज्यादा स्पेशल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें एडिशन की शुरुआत एक बार फिर हो चुकी है. ये एडिशन स्पेशल भी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि 4 साल बाद पहली बार होम और अवे फॉर्मेट की वापसी हो रही है.  कोरोना के चलते इसपर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन जैसे ही ये वापस आया फैंस भारी तादाद में मैच देखने स्टेडियम पहुंच रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने दो मुकाबले घर पर खेल रही है. जबकि ज्यादातर मुकाबले टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी. लेकिन टीम को अपने पहले दो मुकाबले गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेलने हैं.

 

टीम को 5 अप्रैल को बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ इस स्टेडियम में मुकाबला खेलना है. असम के लोगों के लिए ये स्पेशल लम्हा होगा क्योंकि पहली बार गुवाहाटी में कोई आईपीएल मैच खेला जाएगा. ऐसे में चलिए जानते हैं वो 5 चीजें कि आखिर बुधवार का ये मुकाबला क्यों स्पेशल है.

 

नॉर्थ ईस्ट में पहला आईपीएल मैच


राजस्थान और पंजाब के बीच बरसापारा स्टेडियम में पहली बार कोई आईपीएल मुकाबला खेला जा रहा है. वहीं नॉर्थ ईस्ट पहली बार किसी आईपीएल मुकाबले का आयोजन कर रहा है. असम क्रिकेट एसोसिएशन के लिए भी पहली बार आईपीएल मैच का आयोजन किया जा रहा है.

 

गुवाहाटी को दूसरा मौका


आईपीएल 2020 में इस मैदान पर दो मुकाबले खेले जाने थे लेकिन कोरोना के चलते मुकाबलों को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया. ऐसे में तीन साल बाद एक बार फिर स्टेडियम को आईपीएल मैच आयोजन करने का मौका मिला है.

 

रियान पराग की घर पर वापसी


राजस्थान रॉयल्स की टीम के अहम हिस्सा रियान पराग असम में ही पैदा हुए हैं. ऐसे में अपने होम क्राउड के सामने मुकाबला खेलना उनके लिए एक अलग लम्हा होगा.

 

लेजर शो और लोक नृत्य


गुवाहाटी में पहला आईपीएल मैच खेला जा रहा है. ऐसे में असम क्रिकेट एसोसिएशन ने इसे स्पेशल बनाने के लिए लेजर शो और लोक नृत्य का आयोजन किया है. असम और राजस्थान के डांसर्स परफॉर्म करेंगे.

 

मुख्यमंत्री आएंगे मैच देखने


असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ये मुकाबला देखने पहुंचेंगे. ऐसे में सुरक्षा भी काफी ज्यादा होगी.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: रोहित के सिंगल लेते ही सिराज से बोले विराट कोहली, 'हेलमेट पर मार उसके', फैंस हुए नाराज, VIDEO

IPL 2023: दिल्ली- गुजरात मुकाबले में फैन ने की ऐसी हरकत, चीयरलीडर्स को छोड़ शख्स को देखने लगा पूरा स्टेडियम, VIDEO