हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि मौजूदा टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने वह निर्भीकता नहीं दिखाई जो आईसीसी खिताब जीतने के लिए चाहिए होती है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final 2023) में चार तेज गेंदबाजों को लेकर उतरने का फैसला सही नही था. पिछले दस साल में एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत सकी भारतीय टीम की स्थिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में खराब है. इंग्लैंड में कमेंटेटर की भूमिका में आए हरभजन ने भारतीय खिलाड़ियों को नतीजे की चिंता किए बिना खेलने की सलाह दी.
उन्होंने कहा, ‘कौशल में कोई कमी नहीं है. जितने बड़े मैच खेलेंगे, उतना ही बेहतर होगा. मुझे लगता है कि ऐसे मैचों में खुलकर खेलने की जरूरत है. हम अधिक रक्षात्मक हो रहे हैं. हमें नतीजे की परवाह किए बिना खुलकर खेलना होगा. खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी डाल दें और वह जरूर अपना काम पूरा करेंगे. उन पर दबाव डाला जाए कि अच्छा नहीं खेलने पर कुछ बाहर हो जाएंगे और कुछ नहीं (उनका आत्मविश्वास कम हो जाएगा). उन्हें आत्मविश्वास देने की जरूरत है कि भले ही अच्छा नहीं खेल सको लेकिन अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करो. इसी तरह से कप जीते जाते हैं. बेखौफ खेलो.’
अश्विन को नहीं खिलाने पर क्या बोले हरभजन
उन्होंने कहा, ‘शायद प्रबंधन ने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा और चार स्पिनरों को उतारा. अगर मोहम्मद सिराज या मोहम्मद शमी जैसा कोई बाहर बैठ रहा होता तब भी चार तेज गेंदबाजों को उतारना समझ में आता. अश्विन को उतारना और चार तेज गेंदबाजों की बजाय दो स्पिनरों को लेकर खेलना सही होता.’
ये भी पढ़ें
Ajinkya Rahane Fifty: अजिंक्य रहाणे ने 512 दिन बाद टीम इंडिया में आते ही रचा इतिहास, WTC Final में फिफ्टी ठोककर निकले सबसे आगे
पाकिस्तान क्रिकेट को लगेगा बड़ा झटका, छिनेगी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी, इस देश में शिफ्ट करने की तैयारी!
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा, कहा- पुजारा- विराट को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की बॉल टेम्परिंग, VIDEO