हार्दिक पंड्या जब से मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं तब से उन्हें फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. आईपीएल 2024 में मुंबई के पांच में से चार मैचों में उन्हें खिलाफ दर्शकों ने बूइंग की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में भी हार्दिक पंड्या को दर्शकों ने चिढ़ाया. इस मुकाबले में मुंबई की बॉलिंग के दौरान उन्हें दो-तीन बार दर्शकों ने बू किया. अब तक आईपीएल 2024 में मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स के मैच ही ऐसा था जहां पर हार्दिक को दर्शकों ने निशाने पर नहीं लिया था. उस मैच में 18 हजार से ज्यादा बच्चे मैच देखने के लिए आए थे. ऐसे में हार्दिक के लिए माहौल सही रहा था.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो से पता लगता है कि हार्दिक को पहले टॉस के वक्त बूइंग सुननी पड़ी. इसके बाद जब वे बॉलिंग के लिए तब भी दर्शकों ने उन्हें बू किया. इस ओवर के दौरान उन्होंने लगातार दो वाइड भी फेंकी और इस पर भी फैंस ने उन्हें चिढ़ाया. इस तरह फैंस ने मुंबई के नए कप्तान को राहत की सांस नहीं लेने दी. हार्दिक को रोहित शर्मा की जगह लेने के चलते फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा रहा है. इस सीजन से पहले वे गुजरात टाइटंस के कप्तान थे लेकिन ऑक्शन से पहले वापस मुंबई में आ गए. यहां रोहित को हटाकर उन्हें नेतृत्व भी दे दिया गया. फैंस को मुंबई फ्रेंचाइज का यह रवैया पसंद नहीं आया.
हार्दिक पहले मैच से फैंस के निशाने पर
हार्दिक पंड्या इस सीजन मुंबई के पहले मैच से ही दर्शकों के निशाने पर हैं. गुजरात टाइंटस के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में जब वे उतरे तब उनके खिलाफ जमकर गुस्सा उतारा. तब दर्शकों की नाराजगी समझी गई थी कि टीम का साथ छोड़ जाने से गुजरात के फैंस नाराज हो. लेकिन जब मुंबई अपने घर वानखेडे स्टेडियम में खेलने उतरी तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी उन्हें काफी ज्यादा गंभीर माहौल में खेलना पड़ा. मुंबई लगातार दो मैच हार चुकी थी और हार्दिक की कप्तानी भी बेअसर हो रही थी. ऐसे में फैंस ने खूब नारे लगाए और चिढ़ाया था.
ये भी पढे़ं
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लगातार खेलते-खेलते थका, IPL के डेढ़ करोड़ को मारी लात, अब किया दर्दभरा खुलासा- भारत में रहना आसान नहीं
IPL 2024: 'कम से कम लड़ाई तो होगी', डुप्लेसी को कप्तानी से हटाना चाहते हैं हरभजन सिंह, कहा- इसे बनाओ RCB का नया कप्तान
MI vs RCB : मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम को लेकर हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान, कहा- मैच से पहले माहौल…