Hardik Pandya T20I Batting: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जब टीम इंडिया में आए थे तब फिनिशर की भूमिका में खेलते थे. लेकिन अब यह ऑलराउंडर ऊपर बैटिंग करना पसंद करता है. वेस्ट इंडीज दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या लेकिन नई भूमिका में रंग नहीं जमा पा रहे हैं. उनकी स्ट्राइक रेट कम हो गई और बड़े रन भी नहीं आ रहे हैं. भारत के लिए यह बड़ी दिक्कत है. हार्दिक का 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी संभालना तय है ऐसे में कप्तान के तौर पर उन पर दोहरी जिम्मेदारी होगी. वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 19 रन बनाए थे. इसके लिए 19 गेंदों का सामना किया.
नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से हार्दिक मिडिल ओवर्स में 106.31 की स्ट्राइक रेट से रन बना सके हैं. इस दौरान उन्होंने 95 गेंदों का सामना किया और इनमें से केवल एक पर छक्का लगा पाए हैं. इसके बाद डेथ ओवर्स में भी वे कमाल नहीं कर पा रहे. नवंबर 2022 से उनकी आखिरी ओवर्स में स्ट्राइक रेट महज 119.23 की है. साल 2023 में हार्दिक ने सात टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 130 रन बनाए हैं जो 109.24 की औसत से आए हैं. 30 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. इन सात मैच में वे केवल तीन छक्के लगा पाए हैं और ये तीनों सिक्स तीन अलग-अलग मैचों में लगे हैं. इस दौरान वे छह मैचों में पांच और एक में छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे.
हार्दिक ने नवंबर 2022 में टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार अर्धशतक लगाया था. तब उन्होंने 33 गेंद में चार चौकों व पांच छक्कों से 63 रन की पारी खेली. थी. यह रन उन्होंने पांचवें नंबर पर खेलते हुए बनाए. इसके बाद से वे 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें
Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने 6 महीने से टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- यह नई बात नहीं...
World Cup 2023 Schedule: पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच पर कोलकाता पुलिस ने क्या कहकर जताई मजबूरी, क्या शाम की जगह सुबह होगा मुकाबला?