IND vs SL: हार्दिक पंड्या के नाम दर्ज हुआ बड़ा कीर्तिमान, ऑलराउंडर्स की लिस्ट में ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय

IND vs SL: हार्दिक पंड्या के नाम दर्ज हुआ बड़ा कीर्तिमान, ऑलराउंडर्स की लिस्ट में ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या

Highlights:

IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर हार्दिक पंड्या के नाम दर्ज हुआ बड़ा कीर्तिमान

IND vs SL: पंड्या टी20 में 1500 रन बनाकर 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा. पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने 43 रन से बाजी मारी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हर डिपार्टमेंट में पस्त किया. इस मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया है. हार्दिक अब टी20 इंटरनेशनल में 1500 से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय ऑलराउंडर बन गए हैं. वह अब टी20 इंटरनेशनल में 1500 से ज्यादा रन बनाने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं.

 

हार्दिक ने रचा इतिहास

 

श्रीलंका दौरे पर पहला टी20 मुकाबला हार्दिक पंड्या के लिए गेंद और बल्ले के साथ अच्छा नहीं रहा था. बल्लेबाजी में वह 10 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 4 ओवर में बिना कोई विकेट निकाले 41 रन लुटाए. लेकिन अपनी 9 रनों की पारी से ही उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है. हार्दिक अब टी20 इंटरनेशनल में 1500 से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते ऑलराउंडर बन गए हैं. वह अब टी20 इंटरनेशनल में 1500 से ज्यादा रन बनाने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं.

 

हार्दिक पंड्या ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अबतक 101 मैच की 78 पारियों में 26.33 की औसत के साथ 1501 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी के जरिए पंड्या ने टी20 इंटरनेशनल में 84 विकेट चटकाए हैं. श्रीलंका के उन्होंने खिलाफ पहले मैच में वह 8 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में 1500 रन पूरे कर लिए. इसके बाद वह टी20 इंटरनेशनल में इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिसके नाम 1500 रन और 50 से ज्यादा विकेट दर्ज हों. हार्दिक 8 रन बनाते ही टी20 में 1500 रन बनाने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज गए हैं. उनसे पहले इस लिस्ट में केएल राहुल, शिखर धवन, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और सुरेश रैना का नाम शामिल थे.

 

बता दें कि तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे हैं. दोनों देशों के बीच दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा. जहां पर भारतीय टीम की नजर 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी. तीसरा टी20 मैच 30 जुलाई को होगा. टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. इस वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. जहां पर रोहित शर्मा टीम को लीड करेंगे. वनडे सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में होने हैं.  
 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर ने जगाई मेडल की आस, हॉकी-बैडमिंटन में भारत की धमाकेदार शुरुआत, जानिए पहले दिन कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Paris Olympics 2024: हॉट एयर बैलून के साथ ओलिंपिक कॉल्ड्रन को क्‍यों बताया जा रहा है चमत्‍कार? पीछे है गजब की कहानी

IND vs SL : कप्तान सूर्यकुमार यादव के धमाके से गंभीर राज में टीम इंडिया का जीत से आगाज, श्रीलंका को 43 रन से दी मात