श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा. पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने 43 रन से बाजी मारी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हर डिपार्टमेंट में पस्त किया. इस मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया है. हार्दिक अब टी20 इंटरनेशनल में 1500 से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय ऑलराउंडर बन गए हैं. वह अब टी20 इंटरनेशनल में 1500 से ज्यादा रन बनाने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं.
हार्दिक ने रचा इतिहास
श्रीलंका दौरे पर पहला टी20 मुकाबला हार्दिक पंड्या के लिए गेंद और बल्ले के साथ अच्छा नहीं रहा था. बल्लेबाजी में वह 10 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 4 ओवर में बिना कोई विकेट निकाले 41 रन लुटाए. लेकिन अपनी 9 रनों की पारी से ही उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है. हार्दिक अब टी20 इंटरनेशनल में 1500 से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते ऑलराउंडर बन गए हैं. वह अब टी20 इंटरनेशनल में 1500 से ज्यादा रन बनाने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं.
बता दें कि तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे हैं. दोनों देशों के बीच दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा. जहां पर भारतीय टीम की नजर 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी. तीसरा टी20 मैच 30 जुलाई को होगा. टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. इस वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. जहां पर रोहित शर्मा टीम को लीड करेंगे. वनडे सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में होने हैं.
ये भी पढ़ें :-