T20 WC Final, Hardik Pandya : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारतीय फैंस के जेहन में हमेशा ज़िंदा रहने वाला है. इस मैच में एक समय साउथ अफ्रीका को 24 गेंद में सिर्फ 26 रन की जरूरत थी. जिसके बाद ऐसा लगने लगा कि ट्रॉफी अब साउथ अफ्रीका के पास जाने वाली है. लेकिन तभी हार्दिक पंड्या ने आकर धमाका किया और पहली गेंद पर साउथ अफ्रीका के लिए तूफानी पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन का विकेट झटका. यहीं से मैच पलटा और टीम इंडिया अब ट्रॉफी लेकर भारत आने को बेताब है. जबकि जीत के हीरो और चैंपियन बनने वाले हार्दिक पंड्या ने बताया कि कैसे उन्होंने क्लासेन को अपने जाल में फंसाया.
क्लासेन के लिए क्या था प्लान ?
दरअसल, 24 गेंद और 26 रन के रोमांच में हार्दिक पंड्या पारी का 17वां ओवर करने आए. उन्होंने आते ही पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी और गेंद क्लासेन के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानो में समां गई. जिस पर हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा,
हमने प्लान किया था कि उसे स्टंप में गेंद नहीं फेंकनी है. क्योंकि हवा लेग साइड की तरफ थी तो मैंने उसके विरुद्ध ऑफ स्टंप की तरह बॉल फेंकी. जिससे अगर उसे मारना होगा तो गेंद तक पहुंचना होगा. इसके बाद जो हुआ, मेरे ख्याल से ये किस्मत में लिखा हुआ था और ये होने वाला ही था.
हार्दिक ने गेंदबाजी में किया कमाल और रोहित ने रचा इतिहास
ये भी पढ़ें :-