भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच के दौरान टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का एक नजारा सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. हार्दिक पंड्या पहले गेंद से बात करते नजर आए. इसके बाद जैसे ही उन्होंने गेंद फेंकी तो पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ का उसी गेंद पर विकेट भी मिला गया. इसके बाद से फैंस के मन में सवाल उठ रहा था कि आखिर हार्दिक पंड्या ने गेंद से ऐसा क्या कहा था. इस बड़ी घटना पर अब हार्दिक ने खुद ही खुलासा कर डाला है.
हार्दिक पंड्या ने खोला राज
हार्दिक पंड्या ने इमाम उल हक़ को पवेलियन भेजने वाली गेंद पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मैंने जाहिर तौर पर बेहतर लेंथ से गेंदबाजी करने के लिए खुद को गालियां दीं. इस तरह हार्दिक पंड्या ने जैसे ही खुद को गालियां दी, उसी गेंद पर उन्होंने पारी के 13वें ओवर में इमाम उल हक़ की पारी का अंत कर डाला. इमाम 38 गेंदों में 6 चौके से 36 रन बनाकर चलते बने.
भारत ने इस तरह हासिल की जीत
इस नाटकीय अंदाज से इमाम उल हक़ को पवेलियन भेजने के बाद भी हार्दिक ने शानदार गेंदबाजी जारी रखी. इमाम के बाद हार्दिक ने मोहम्मद नवाज का भी विकेट चटकाया. हार्दिक ने अपने स्पेल के 6 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट चटकाए. जिससे टीम इंडिया ने पाकिस्तान की टीम को 191 रनों पर समेट दिया. जवाब में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के से 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम इंडिया ने 30.3 ओवरों में ही सात विकेट से जीत हासिल कर डाली. टीम इंडिया का अब अगले मुकाबले में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश से सामना होगा. जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जीत का चौका लगाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-