आईपीएल 2023 सीजन (IPL 2023) में काफी रोमांचक मैच देखने को मिले. हालांकि इसके बावजूद 74 मैच के टूर्नामेंट में इस बार फैंस को एक भी सुपर ओवर वाला मैच देखने को नहीं मिला. आईपीएल 2023 सीजन के पहले मैच से लेकर अंतिम मैच की अंतिम गेंद तक बराबरी की टक्कर देखने को मिली. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को तीन दिन तक जाने वाले फाइनल मैच में डीएल नियम से 5 विकेट से हराया. जिसके बाद धोनी को गुरु मानने वाले गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या भी हालांकि उनकी जीत से खुश नजर आए.
धोनी से हारना भी पसंद
वहीं आगे हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजों और धोनी के लिए कहा, "मोहित, शमी और राशिद इन सभी ने जिस तरह से गेंदबाजी की है. वह वाकई काबिले तारीफ है. महेंद्र सिंह धोनी के लिए मैं काफी खुश हूं और किस्मत में यही लिखा था. मुझे अगर हारना होता तो मैं धोनी से ही हारना पसंद करूंगा. क्योंकि अच्छे लोगों से हार भी जाओ तो कोई गम नहीं. वह उन सभी अच्छे लोगों में से एक हैं. जिन्हें मैं अच्छे से जानता हूं. खुदा हम दोनों पर मेहरबान रहा है लेकिन ये रात उनकी थी."