Hardik Pandya : लखनऊ सुपर जायंट्स में होते हार्दिक पंड्या, लेकिन इस शख्स की वजह से बने गुजरात के स्टार, अब खोला राज

Hardik Pandya : लखनऊ सुपर जायंट्स में होते हार्दिक पंड्या, लेकिन इस शख्स की वजह से बने गुजरात के स्टार, अब खोला राज

टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद से चोटिल चल रहे थे. हार्दिक काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहे उसके बाद वापसी की लेकिन फॉर्म नहीं हासिल कर पा रहे थे. तभी देश को कोरोना वायरस ने चपेट में लिया लेकिन हार्दिक पंड्या ने अपनी रिकवरी जारी रखी. अब साल 2022 में मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल की दो नई टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का ऐलान किया गया. लखनऊ के कप्तान हार्दिक के खास दोस्त केएल राहुल बने. जिसके बाद लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को कॉल किया था और वह लगभग अपने करीबी राहुल के साथ खेलने को तैयार भी हो गए थे. लेकिन तभी गुजरात से एक शख्स का फोन आया और कैसे हार्दिक अपने पहले सीजन में ही आईपीएल 2022 के विजेता कप्तान बने. इस पर अब बड़ा खुलासा कर डाला है. 

 

लखनऊ से आया था सबसे पहले कॉल 


गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी किए गए वीडियो में आईपीएल 2022 के समय को याद करते हुए कहा, "आईपीएल 2022 के लिए गुजरात से पहले मेरे पास लखनऊ सुपर जायंट्स का फोन आया था. मैं अपने करीबी दोस्त केएल राहुल की कप्तानी में खेलने के लिए तैयार भी था. क्योंकि आईपीएल में एक नई फ्रेंचाइजी और उसका कप्तान मुझे जानता हो इससे बेस्ट क्या होगा. जिस स्टेज पर मैं था उस समय मुझे किसी अपने जानने वाले के साथ खेलना अधिक महत्वपूर्ण था. मैंने हमेशा देखा है कि जो लोग मुझे जानते हैं उनक नजरिया मेरे प्रति अलग है और बाकियों का अलग है. फिर जब मुझे किसी करीबी के साथ खेलने का मौका मिल रहा है तो मैं काफी उत्साहित था."

 

नेहरा नहीं होते तो मैं शायद नहीं होता 


मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय तक बेहतरीन ऑलराउंडर की भुमिका निभाने वाले हार्दिक ने आगे कहा, "लखनऊ की कॉल के बाद मेरे पास आशु पा(आशीष नेहरा) का कॉल आया. उस समय टीम को आईपीएल में हिस्सा बनने की अनुमति तक नहीं थी. लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि मैं गुजरात का कोच बनने जा रहा हूं या बनूंगा. इस पर मैंने कहा कि आशु पा अगर आप वहां होंगे तो ठीक है नहीं तो मैं इस पर विचार भी नहीं करता. मुझे लगा कि आशु पा ऐसे व्यक्ति हैं जो मुझे समझ गए हैं और अच्छे से जानते हैं."

 

कप्तानी का आया मैसेज 


हार्दिक ने कप्तानी वाले मैसेज का जिक्र करते हुए कहा, "मैंने काफी समय से करीब 6 महीने से क्रिकेट नहीं खेला था और रिकवरी करके आया था. मैंने उनसे पूछा कि आप मुझमे क्या देखते हैं. फिर बातचीत हुई मैंने कहा कि ठीक है मुझे सोचने दो. लेकिन कॉल डिस्कनेक्ट होते ही मेरे पास मैसेज आया कि अगर तुम आओगे तो तुम कप्तान होगे. ये ऐसी चीज थी. जिसके बाद मेरे होश उड़ गए और मैं फिर दूसरे जोन में चला गया था." 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 : लखनऊ की टीम में एक बड़ा बदलाव, मयंक की जगह लेगा ये युवा भारतीय धुरंधर
Harry Brook : IPL 2023 से पहले 14000 किमी दूर कौन सी ट्रेनिंग कर रहे थे हैरी ब्रूक, आते ही ठोक डाला शतक, बेसबॉल से निकला ये खास कनेक्शन?