Hardik Pandya : टी20 क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी और कहर बरपाती गेंदबाजी के अलावा मैदान के बाहर स्टाइलिश अंदाज के लिए फेमस हार्दिक पंड्या की पहचान के सभी मोहताज है. हार्दिक ने अपने जीवन में आने वाली तमाम मुसीबतों को चट्टान जैसे मजबूत इरादों के साथ पार किया और जब क्रिकेट के मैदान में सबके सामने आए तो हमेशा आगे बढ़ते चले गए. यही कारण है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उन्हें टीम इंडिया का उपकप्तान चुना गया है. हार्दिक ने जब करियर की शुरुआत की थी तो उनके दिन आर्थिक तंगी से लदे हुए थे और पिता का कारोबार ठप्प होने के चलते वह उधार की किट व मैगी खाकर दिनभर क्रिकेट खेलते थे. लेकिन इस होनहार खिलाड़ी ने कैसे टीम इंडिया के उपकप्तान और समस्या आने पर कप्तान बनने तक सफर तय किया, डालते हैं एक नजर :-
पिता ने बेटों के लिए छोड़ा व्यापार और शहर
हार्दिक पंड्या की बात करें तो उनका जन्म 11 अक्टूबर 1993 को सूरत गुजरात में हुआ था. हार्दिक पंड्या के पिता हिमांशु पांड्या गुजरात के सूरत में फाइनेंस का व्यापार करते थे. लेकिन साल 1998 में इसे बंद करके वह अपने दोनों बेटो (हार्दिक व क्रुणाल) को लेकर बड़ौदा शिफ्ट हो गए. यहीं से दोनों भाईयों के क्रिकेटर बनने का सफर शुरू हुआ. पिता का व्यापार बंद होने से हार्दिक पंड्या को शुरुआत में तमाम आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा. हार्दिक के पिता दोनों भाईयों को क्रिकेट दिखाने के लिए मैदान में लेकर जाते थे. जहां से दोनों ने क्रिकेटर बनने की ठानी. हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल का एडमिशन पहले किरण मोरे अकादमी में हुआ लेकिन कोच ने हार्दिक से भी खेलने को कहा और उनकी इस सलाह ने देश को धमाकेदार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर दिया.
सिर्फ मैगी खाकर क्रिकेट खेलते थे हार्दिक
मुंबई इंडियंस में आते ही बदला जीवन
हार्दिक पंड्या एक टी20 स्पेशलिस्ट क्रिकेटर हैं, बड़े-बड़े शॉट्स और बेहतरीन तेज गेंदबाजी से हार्दिक का नाम उनके शहर में छाया और साल 2013 में मुंबई के खिलाफ टी20 मैच के जरिए घरेलू क्रिकेट में उनका डेब्यू हुआ. इसके बाद हार्दिक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक मुंबई इंडियंस रही. मुंबई की टीम में पहली बार साल 2015 में शामिल होने के बाद उन्होंने टीम इंडिया तक का रास्ता भी तय कर डाला. जबकि हार्दिक का आर्थिक संकट भी समाप्त हो गया और वह स्टाइलिश लुक में नजर आने लगे.
मुंबई इंडियंस से तय किया टीम इंडिया का सफर
मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक ने भारत के लिए साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के सामने एडीलेड में डेब्यू किया. इस मैच में हार्दिक की बल्लेबाजी नहीं आई लेकिन गेंदबाजी में तीन ओवर के स्पेल में 37 रन देकर दो विकेट चटकाए और टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. डेब्यू मैच में उनके गेंदबाजी स्पेल को ही देखकर सभी ने हार्दिक को भारत के भविष्य का स्टार बताया और उनकी कपिल देव से तुलना भी करने लगे. हार्दिक पंड्या भारत के लिए अभी तक 92 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 1348 रन दर्ज हैं जबकि 73 विकेट भी शामिल हैं. हार्दिक के दमदार प्रदर्शन के दमपर ही उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया का उपकप्तान चुना गया है. जबकि वह कुछ मैचों में भारत की टी20 कप्तानी भी कर चुके हैं और आयरलैंड के सामने तीन मैचों की टी20 सीरीज के सभी मैच भारत को जिताए थे.
टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन
हार्दिक पंड्या के टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारत के लिए अभी तक वह साल 2016 से तीन टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. जिसमे हार्दिक पंड्या के नाम 16 मैचों में 23.66 की औसत से 213 रन दर्ज हैं. इसके साथ ही गेंदबाजी में उनके नाम 13 विकेट दर्ज हैं. जबकि 30 रन देकर तीन विकेट का स्पेल हार्दिक का अभी तक बेस्ट रहा है. वहीं हार्दिक अभी तक अपने करियर में 258 टी20 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 4641 रन दर्ज हैं जबकि 163 विकेट भी शामिल हैं. अब हार्दिक अमेरिका और वेस्टइंडीज की पिचों पर अपनी हार्ड गेंदबाजी और तूफानी बल्लेबाजी से टी20 वर्ल्ड कप में भारत को खिताब जिताना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
T20 World Cup 2024 से पहले अमेरिका का धमाका, बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज जीतकर रचा इतिहास