सनसनीखेज खबर: 'टीम इंडिया की कोचिंग में IPL टीम से हजार गुना ज्यादा पॉलिटिक्स', केएल राहुल ने किससे और क्यों कह डाली ऐसी बात

सनसनीखेज खबर: 'टीम इंडिया की कोचिंग में IPL टीम से हजार गुना ज्यादा पॉलिटिक्स', केएल राहुल ने किससे और क्यों कह डाली ऐसी बात
केएल राहुल और जस्टिन लैंगर

Story Highlights:

Kl rahul- Justin Langer: केएल राहुल के कहने पर अब जस्टिन लैंगर टीम इंडिया के कोच नहीं बनेंगे

Kl rahul- Justin Langer: राहुल ने लैंगर से कहा कि आईपीएल टीम से हजार गुना ज्यादा दबाव भारतीय टीम में है

Kl rahul- Justin Langer: टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर अब तक कई अलग अलग नाम आ चुके हैं. लेकिन इसमें रिकी पोंटिंग और स्टीफन फ्लेमिंग ने खुद को अलग कर लिया है. लेकिन इस बीच एक बड़ी रिपोर्ट आ रही है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार जस्टिन लैंगर भी अब टीम इंडिया के कोच नहीं बनेंगे. जस्टिन लैंगर को ये सलाह लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने दी है. लैंगर ने बताया कि राहुल ने उन्हें कहा कि आप जानते हैं, अगर आपको लगता है कि आईपीएल टीम में दबाव और राजनीति है, तो इससे एक हजार गुणा ज्यादा दबाव भारतीय टीम की कोचिंग में है. लैंगर ने अब कहा है कि, मुझे लगता है कि राहुल ने अच्छी सलाह दी है.

बता दें कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के साथ ही द्रविड़ का कार्यकाल खत्‍म हो जाएगा. ऐसे में बोर्ड उससे पहले ही नए हेड कोच का नाम फाइनल करना चाहती है. इसके लिए बोर्ड ने आवेदन मांगे हैं, जिसकी डेडलाइन 27 मई है.

पोंटिंग कर चुके हैं मना

 

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, मैं टीम इंडिया के सीनियर कोच की नौकरी करना चाहूंगा लेकिन मुझे मेरे जीवन में थोड़ा समय भी चाहिए. सभी जानते हैं कि अगर आप भारतीय कोच बन गए तो फिर आईपीएल में कोचिंग नहीं कर सकेंगे और मुझे इससे बाहर होना पड़ेगा. इसके अलावा राष्ट्रीय कोच होने का मतलब है कि 10 से 11 महीने काम करना होगा. मैं इस काम को पसंद करता और मेरे बेटे को जब मैंने ये बात बताई तो उसने फ़ौरन कहा कि पापा आपको इसे लेना चाहिए. लेकिन ये मेरी लाइफ स्टाइल में फिट नहीं बैठता है.

 

फ्लेमिंग को भी नहीं है दिलचस्पी

 

वहीं स्टीफन फ्लेमिंग भी ये कह चुके हैं वो टीम इंडिया के लिए अपने घर से 8-9 महीने दूर नहीं रह सकते. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्ननाथन ने ये साफ किया कि उन्होंने फ्लेमिंग से बात की थी लेकिन उन्होंने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

 

बता दें कि बीसीसीआई के मुताबिक, हेड कोच बनने के लिए कैंडिडेट कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 वनडे मैच खेला हुआ होना चाहिए. या कैंडिडेट के पास कम से कम 2 साल तक किसी फुल मेंबर टेस्ट खेलने वाले देश का हेड कोच होना चाहिए. या कैंडिडेट किसी एसोसिएट मेंबर टीम/किसी IPL टीम या फिर ऐसी ही किसी लीग या फर्स्ट क्लास टीम या फिर किसी देश की A टीम का 3 साल तक कोच रहा हो.
 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup 2024: करियर में दो विकेट लेने वाले गेंदबाज की पांच साल बाद टी20 टीम में वापसी, ऐन मौके पर वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में बड़ा बदलाव

IPL 2024: यश दयाल पर बुरी तरह भड़के विराट कोहली, गुस्से में बोतल फेंक दी गाली, फील्डिंग में किया ये इशारा, VIDEO

IPL 2024: CSK के सीईओ का मुंबई इंडियंस पर हमला, कहा- हम कभी टीम के मामलों में दखल नहीं देते, धोनी ने...