बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आगे के मैचों में टीम की कमान हार्दिक पंड्या संभाल सकते हैं. रोहित अब टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे. ऐसे में बीसीसीआई एक फुल टाइम कप्तान नियुक्त करना चाहती है. रोहित को रिप्लेस करने की दौड़ में हार्दिक सबसे आगे हैं. लेकिन जय शाह ने साफ कर दिया है कि इसका ऐलान सेलेक्टर्स से बातचीत के बाद ही होगा.
जय शाह ने कहा कि कप्तानी का ऐलान सेलेक्टर्स से बातचीत के बाद ही होगा. आपने हार्दिक पंड्या को लेकर पूछा. ऐसे में उनकी फॉर्म को लेकर काफी सवाल उठे थे लेकिन सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनपर भरोसा दिखाया था जिसके बाद टूर्नामेंट में उन्होंने खुद को साबित किया.
जिम्बाब्वे दौरे की कप्तानी करेंगे जय शाह
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत को जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है जहां उसे 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी. इस दौरे के लिए टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ियों को चुना है और सीनियर खिलाड़ी इसका हिस्सा नहीं हैं. शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. गिल टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं थे बल्कि उन्हें रिजर्व लिस्ट में रखा गया था. उनके साथ रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद भी थे.
ये भी पढ़ें:
IPL: टीम इंडिया का दिग्गज क्रिकेटर बना RCB का बैटिंग कोच और मेंटॉर, 39वें जन्मदिन पर हुआ था रिटायर