Hardik Pandya: बनियान, काला चश्मा और वर्ल्ड कप ट्रॉफी, चैंपियन बनने के बाद वेस्टइंडीज में दिखा हार्दिक का स्वैग, इंस्टाग्राम पर धमाल

Hardik Pandya: बनियान, काला चश्मा और वर्ल्ड कप ट्रॉफी, चैंपियन बनने के बाद वेस्टइंडीज में दिखा हार्दिक का स्वैग, इंस्टाग्राम पर धमाल
जीत के बाद जश्न मनाते हार्दिक पंड्या और विराट कोहली

Story Highlights:

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने कहा कि जीत सपना नहीं हकीकत हैHardik Pandya: पंड्या ने बताया कि मुझे दबाव वाले मैचों में मजा आता है

अगर आप अभी भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत गया है तो इसके लिए आपको हार्दिक पंड्या की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट देखनी होगी. स्टार ऑलराउंडर के लिए पिछले कुछ महीने बेहद तनावपूर्ण रहे हैं. हार्दिक पंड्या जब से मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं तब से उनके करियर पर संकट के बादल छा गए. लेकिन हार्दिक पंड्या इस दौरान शांत रहे और अपने सही वक्त का इंतजार करते रहे. भारतीय टीम को आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या ने जैसे ही जीत दिलाई टीम इंडिया ने खिताब पर कब्जा कर लिया. ऐसे में कुछ महीने पहले पंड्या को ट्रोल करने वाले लोग अब हार्दिक को टीम इंडिया का हीरो बता रहे हैं.

पंड्या का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल


ट्रॉफी जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली है. इस पोस्ट में हार्दिक एक बार फिर पुराने रंग में नजर आ रहे हैं. पंड्या को वेस्टइंडीज की धरती पर स्वैग में देखा जा सकता है. बता दें कि हार्दिक पंड्या 17वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए जब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 24 गेंद पर 26 रन बनाने थे. स्टार ऑलराउंडर ने यहां हेनरी क्लासेन का विकेट लेकर पूरा मैच पलट दिया. क्लासेन 52 रन ठोक चुके थे. ऐसे में पंड्या इंस्टाग्राम पोस्ट में बनियान, काला चश्मा, ढीला पैंट और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ अंधेरे कमरे में बैठे हुए हैं. हार्दिक का स्टाइल फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. पंड्या ने कैप्शन में लिखा है कि गुड मॉर्निंग इंडिया. ये सपना नहीं था. हम वर्ल्ड चैंपियन हैं.

 

टीम को जीत दिलाने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि मेरे लिए ये काफी इमोशनल है. कुछ चीजें काम नहीं कर रही थीं. लेकिन ये कुछ ऐसा था जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा था. मेरे लिए पिछले 6 महीने मुश्किल रहे. मैंने एक शब्द नहीं कहा. कुछ चीजें गलत रहीं. लेकिन मुझे पता है कि मैं चमक सकता हूं. इस तरह के मौके चीजें और स्पेशल बनाते हैं. हम इस बात पर भरोसा करके बैठे थे कि शांत रहो और खुदपर दबाव मत आने दो. आखिरी ओवर में मुझे पता था कि मुझे अपने प्लान्स पर काम करना होगा. मैं इस तरह का दबाव में रह चुका हूं. मुझे ऐसे लम्हों में मजा आता है.
 

ये भी पढ़ें :- 

पीएम मोदी के बाद राहुल गांधी ने टीम इंडिया को दी वर्ल्ड चैंपियन बनने की बधाई, इस तिकड़ी की झोली तारीफों से भर दी

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने फोन पर दी वर्ल्‍ड चैंपियन टीम इंडिया को बधाई, जानिए रोहित-कोहली से क्‍या बात हुई

IND vs SA Final : हार्दिक पंड्या ने हजारों लोगों के सामने रोहित शर्मा को किया इशारा- मुंह बंद करो और ट्रॉफी उठाओ