इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी सीजन के लिए जहां कुछ समय पहले ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुजरात से हार्दिक पंड्या को लेकर अपनी टीम में शामिल किया था. उसके बाद अब आईपीएल के 2024 सीजन के लिए भी फ्रेंचाइजी ने बड़ा फैसला ले डाला. मुंबई इंडियंस ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि रोहित शर्मा की जगह आईपीएल के अगले सीजन में हार्दिक पंड्या कप्तानी करते नजर आएंगे.
महेला जयवर्धने ने क्या कहा ?
मुंबई इंडियंस ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि आईपीएल के अगले 2024 सीजन के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान चुना गया है. रोहित के बाद हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाए जाने पर मुंबई इंडियंस के ग्लोबल हेड परफार्मेंस के पद पर काम करने वाले महेला जयवर्धने ने कहा कि एक विरासत को कायम रखने और भविष्य को मजबूत बनाने के लिए मुंबई इंडियंस ने ये कदम उठाया है. मुंबई को सचिन तेंदुलकर से लेकर हरभजन सिंह, रिकी पोंटिंग और रोहित शर्मा जैसे असधारण कप्तानों का काफी आभार मिला. जिन्होंने सफलता दिलाने के साथ-साथ भविष्य के लिए एक मजबूत टीम का भी निर्माण किया. इसी के अनुरूप हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 सीज़न के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे.
5 बार रोहित ने मुंबई को बनाया चैंपियन
रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने पहली बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी साल 2013 में संभाली थी. इसके बाद से लेकर अभी तक रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई पांच बार चैंपियन बना चुके हैं अब उनकी जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या संभालेंगे. जिन्होंने आईपीएल 2022 में पहली बार गुजरात की कप्तानी करते हुए उसे चैंपियन बनाया था. जबकि उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम पिछले सीजन 2023 में रनरअप रही थी. इस तरह हार्दिक को गुजरात से ट्रेड करने के बाद मुंबई ने अब उन्हें अपन नया कप्तान चुना है.
ये भी पढ़ें :-