AUS के खिलाफ जीत के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा- टीम ने मैच से पहले बनाया था स्पेशल प्लान, स्टाफ के कहने पर अंत में मैंने किया ऐसा

AUS के खिलाफ जीत के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा- टीम ने मैच से पहले बनाया था स्पेशल प्लान,  स्टाफ के कहने पर अंत में मैंने किया ऐसा
हरमनप्रीत कौर

Highlights:

भारतीय टीम ने इकलौता टेस्ट जीत लिया है

टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की

ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्ले और गेंद दोनों से फेल रही

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इकलौते टेस्ट में जीत के बाद अपना प्लान बताया है. दोनों टीमों के बीच वानखेड़े के मैदान पर इकलौता टेस्ट खेला गया. इस टेस्ट में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली. भारतीय टीम ने नया इतिहास बना दिया है टीम ने पहली बार 1977 के बाद ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को टेस्ट में मात दी है.

 

जीत के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ डिफेंसिव क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे. इसलिए हमने रिचा घोष को नंबर 3 पर भेजा. रिचा का टीम के लिए उस वक्त डेब्यू हुआ जब शुभा सतीष चोट के चलते इकलौते टेस्ट से बाहर हो गई. हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमारी इतने सालों की मेहनत आखिरकार काम आई. पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ को क्रेडिट जाता है. हमने काफी मेहनत की थी और शांत बने हुए थे.

 

हरमनप्रीत ने आगे कहा कि हम सिर्फ पॉजिटिव क्रिकेट खेलना चाहते थे और इसलिए हमने रिचा को नंबर 3 पर भेजा. हम डिफेंसिव क्रिकेट पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना चाहते थे और हम सभी को पता है कि रिचा किस अंदाज में खेलती है. हमारी टीम ने सिर्फ बेसिक्स पर ध्यान दिया और सबकुछ सही हुआ.

 

सपोर्ट स्टाफ के कहने पर मैंने की गेंदबाजी


हरमनप्रीत कौर ने इस दौरान बड़ा खुलासा किया और कहा कि सपोर्ट स्टाफ के कहने पर मैंने गेंदबाजी की और मेरे लिए वो दोनों विकेट बेहद अहम थे. बता दें कि हरमनप्रीत ने तालिया मैक्ग्रा और एलिसा हीली का विकेट लिया. हरमन ने कहा कि हमारे गेंदबाजी कोच सिर्फ विकेट लेने पर फोकस करने को कह रहे थे. मैं बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने हमें ये मौका दिया. सेलेक्टर्स ने भी हमपर भरोसा जताया. फैंस भी इस मैच को देखने के लिए लगातार चार दिन तक आए. ऐसे में मैं उन्हें भी धन्यवाद देना चाहता हूं.

 

बता दें कि भारतीय टीम ने चौथे और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को 261 रन पर ढेर कर दिया. इस तरह टीम को 75 रन का टारगेट मिला था और टीम ने 18.4 ओवरों में दो विकेट गंवाकर अंत में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्‍ती संघ की नई बॉडी को किया सस्‍पेंड, अध्‍यक्ष संजय सिंह भी निलंबित

हार्दिक पंड्या IPL 2024 खेलेंगे या नहीं, तस्‍वीर हुई साफ! भारतीय ऑलराउंडर की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

पाकिस्‍तानी खिलाड़ी का PCB पर रिकॉर्ड से नाम हटाने का आरोप, कहा- बोर्ड की हिम्‍मत तो देखो